Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 17 Jan 2026, 11:26 am
राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों ने एक युवक को क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 12,40,764 रुपए की ठगी कर ली। ठगी की शुरुआत टेलीग्राम पर आए एक मैसेज से हुई, जिसमें घर बैठे कम समय में दोगुना–चार गुना कमाई का दावा किया गया था। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
टेलीग्राम मैसेज से शुरू हुआ जाल
कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी निवासी हिमांशु द्विवेदी (32) के मुताबिक 28 दिसंबर को उनके टेलीग्राम अकाउंट पर क्रिप्टो ट्रेडिंग से जुड़ा एक मैसेज आया। बातचीत के दौरान सामने वाले व्यक्ति ने खुद को नामी अंतरराष्ट्रीय कंपनी CBOE का कर्मचारी बताया। उसने दावा किया कि उसकी कंपनी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर कम समय में कई गुना मुनाफा दिलाती है। शुरुआत में ठगों ने भरोसा जीतने के लिए पीड़ित के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर भी किए, जिससे हिमांशु को यह ऑफर असली लगा और वह उनके झांसे में आ गया।
फर्जी वेबसाइट पर कराया गया रजिस्ट्रेशन
पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद साइबर ठगों ने उसे एक फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजा और उस पर रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन के बाद अलग-अलग टास्क पूरे करने के नाम पर कई बैंक खातों में पैसे जमा करवाए गए। हर बार मुनाफा बढ़ने का स्क्रीनशॉट और अकाउंट बैलेंस दिखाकर भरोसा दिलाया गया। धीरे-धीरे अधिक लाभ का लालच देकर पीड़ित से कुल 12,40,764 रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। जब हिमांशु ने अपनी पूरी रकम निकालने की बात कही तो ठगों ने और पैसा जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
रकम निकालने पर दबाव, अब भी कर रहे संपर्क
पीड़ित ने बताया कि जब उसने और पैसे देने से इनकार किया तो ठगों ने टालमटोल शुरू कर दी। इसके बावजूद वे अब भी उसी टेलीग्राम अकाउंट से संपर्क कर रहे हैं और ज्यादा मुनाफे का लालच दे रहे हैं। खुद को ठगा हुआ महसूस करने के बाद हिमांशु ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी वेबसाइट, बैंक खातों और डिजिटल लेनदेन की जांच शुरू कर दी है। साइबर पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला संगठित साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और जल्द ही तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ से आई हैरान करने वाली खबर, बैंक लॉकर में रखे थे करोड़ों के गहने, हो गया कांड, अब पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत