Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 16 Jan 2026, 02:35 pm
लखनऊ में बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कपूरथला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में संचालित बैंक लॉकर से करीब 1.50 करोड़ रुपये के कीमती जेवर गायब होने का मामला सामने आया है। इस घटना से न सिर्फ खाताधारकों में डर का माहौल है, बल्कि बैंक प्रबंधन की कार्यप्रणाली भी कटघरे में आ गई है। पीड़िता की शिकायत पर अलीगंज थाने में बैंक कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने अपने वर्षों की जमा पूंजी के रूप में रखे बहुमूल्य आभूषण बैंक लॉकर में सुरक्षित समझकर रखे थे, लेकिन जब लॉकर खोला गया तो उसमें से जेवर गायब मिले। घटना सामने आने के बाद बैंक प्रशासन की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर पीड़िता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
कपूरथला SBI शाखा पर लगे गंभीर आरोप
यह मामला लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के कपूरथला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से जुड़ा है। पीड़िता बबिता, निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी, अलीगंज ने आरोप लगाया है कि उनका लॉकर इसी शाखा में संचालित था। बबिता के अनुसार, उन्होंने समय-समय पर लॉकर का संचालन किया था और आभूषण सुरक्षित थे, लेकिन हाल ही में जब उन्होंने लॉकर खोला तो कीमती जेवर उसमें मौजूद नहीं थे।
पीड़िता का कहना है कि लॉकर की सुरक्षा और संचालन की जिम्मेदारी बैंक की होती है। ऐसे में इतने बड़े स्तर पर जेवर गायब होना बैंक कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह पैदा करता है। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य लॉकर धारकों में भी चिंता फैल गई है और लोग अपनी जमा संपत्ति को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
डेढ़ करोड़ के जेवर गायब, पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता के अनुसार लॉकर में रखे गए आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये है। उन्होंने पहले बैंक प्रबंधन से संपर्क कर मामले को उठाया, लेकिन जब कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो अलीगंज थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बैंक कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। बैंक के लॉकर रजिस्टर, लॉकर ऑपरेशन से जुड़े दस्तावेज, कर्मचारियों की ड्यूटी डिटेल और शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि लॉकर खोलने की प्रक्रिया में कहीं नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ।
बैंक लॉकर की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद एक बार फिर बैंक लॉकर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोग यह सोचने को मजबूर हैं कि अगर बैंक जैसे संस्थान में रखे जेवर भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक अपनी जमा पूंजी कहां सुरक्षित रखे। फिलहाल पुलिस जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस हाई-प्रोफाइल मामले पर बैंक प्रबंधन की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप आए, चकमा देकर कर गए खेल, पूरा मामला जान शॉक्ड हो जाएंगे आप