ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप आए, चकमा देकर कर गए खेल, पूरा मामला जान शॉक्ड हो जाएंगे आप

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 28 Dec 2025, 01:54 pm
news-banner

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में एक ज्वैलरी शॉप से ग्राहक बनकर आए युवक ने करीब 4.80 लाख रुपये के सोने के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ग्राहक बनकर आए एक युवक ने मौका पाते ही लाखों रुपये कीमत के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दुकानदार ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पीड़ित की शिकायत पर गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी की पहचान और तलाश में जुटी हुई है।


ग्राहक बनकर आया, गहने देखता रहा और हो गया फरार
यह घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के गायत्रीपुरम स्थित अमित ज्वैलर्स की है। दुकानदार अमित कुमार रस्तोगी के अनुसार 27 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे एक युवक ग्राहक के रूप में दुकान पर आया था। उसने मंगलसूत्र के लॉकेट और झाला दिखाने को कहा। दुकानदार ने भरोसा करके काउंटर पर लगभग 33 ग्राम वजन के 5 सोने के गहने दिखा दिए। आरोपी युवक गहनों को ध्यान से देखने लगा और इसी दौरान अचानक सभी गहने उठाकर दुकान से बाहर की ओर दौड़ लगा दी। अचानक हुई इस घटना से दुकानदार और वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी भाग चुका था।


करीब 4.80 लाख की ज्वैलरी लेकर हुआ चंपत
दुकानदार के मुताबिक चोरी हुए सोने के गहनों की कुल कीमत करीब 4 लाख 80 हजार रुपये है। आरोपी के भागते ही दुकानदार ने शोर मचाया और आसपास के लोगों के साथ मिलकर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी तेज रफ्तार में फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत गुडंबा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें- ऑफिसर्स कॉलोनी में एसीजेएम अर्दली के बड़ी चोरी, लाखों का माल पार कर ले गए चोर, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image