ऑफिसर्स कॉलोनी में एसीजेएम अर्दली के बड़ी चोरी, लाखों का माल पार कर ले गए चोर, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Dec 2025, 04:58 pm
news-banner

अमरोहा के ऑफिसर्स कॉलोनी में एसीजेएम अर्दली रामचंद्र पांडेय के घर 35 लाख रुपये के नगदी और जेवरात चोरी। पुलिस ने फिंगरप्रिंट और डॉग टीम के साथ जांच शुरू कर दी है।

अमरोहा के ऑफिसर्स कॉलोनी के सरकारी आवास में रहने वाले एसीजेएम प्रथम के अर्दली रामचंद्र पांडेय के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने ताले तोड़कर नगदी और जेवरात समेत करीब 35 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। घटना के समय रामचंद्र पांडेय और उनकी पत्नी सुशीला पांडेय अपने देहरादून में रहने वाले बेटे मनोज पांडेय और पुत्रवधू श्वेता त्रिपाठी के पास गए हुए थे। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे घर लौटने पर दोनों को यह शॉक्ड कर देने वाला नजारा देखने को मिला कि उनके घर का मुख्य ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बताया जा रहा है कि अर्दली रामचंद्र पांडेय मूलरूप से सुलतानपुर जिले के रहने वाले हैं।


तिजोरी का ताला भी टूटा, करोड़ों के जेवरात और नगदी गायब
घर में प्रवेश करने पर रामचंद्र पांडेय ने पाया कि अलमारी और तिजोरी का ताला भी टूटा हुआ है। तिजोरी में रखे लगभग 1.20 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। पड़ोसियों को घटना की जानकारी देने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसके बाद सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। चूंकि मामला न्यायिक अधिकारी के घर की चोरी का था, इसलिए एएसपी अखिलेश भदौरिया और सीओ अवधभान भदौरिया भी मौके पर पहुंचे।


पुलिस ने तीन टीमों में बांटी जांच, जल्द खुलासे का दावा
पीड़ित रामचंद्र पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी और पुत्रवधू के जेवरात भी तिजोरी में रखे थे। चोरी में कुल मिलाकर नगदी और जेवरात समेत करीब 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एसएसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है और जल्दी ही आरोपियों का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और सभी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें- आशिक मिजाज दरोगा ने महिला सिपाही के सामने रख दी ऐसी शर्त, करनी पड़ी शिकायत, पूरा मामला जान आप कहेंगे- ठीक किया!

advertisement image