आशिक मिजाज दरोगा ने महिला सिपाही के सामने रख दी ऐसी शर्त, करनी पड़ी शिकायत, पूरा मामला जान आप कहेंगे- ठीक किया!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Dec 2025, 02:18 pm
news-banner

आगरा में यूपी पुलिस के एक दरोगा पर महिला सिपाही को दोस्ती के लिए दबाव बनाने और नौकरी से जुड़ी धमकी देने का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद विभाग में हलचल मच गई है और लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यूपी पुलिस के एक दरोगा की कथित हरकतें इन दिनों विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। मामला आगरा के लोहामंडी सर्किल के एक थाने से जुड़ा है, जहां तैनात एक दरोगा पर महिला सिपाही को परेशान करने के गंभीर आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि दरोगा ने महिला सिपाही पर दोस्ती करने का दबाव बनाया और यह तक कहा कि दोस्ती कर लो तो तुम्हारी नौकरी ठीक से चलेगी। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। आरोपों के मुताबिक महिला सिपाही काफी समय से मानसिक दबाव में थी। दरोगा कथित तौर पर उसकी हर गतिविधि पर नजर रखता था। वह कब आती है, कब जाती है और किससे बात करती है? यहां तक कि थाने के भीतर और बाहर उसकी बातचीत पर भी निगरानी रखने का आरोप है। इस व्यवहार से महिला सिपाही खुद को असहज और डरी हुई महसूस करने लगी थी, जिसके बाद उसने शिकायत करने का फैसला लिया।


दोस्ती कर लो तो नौकरी ठीक से चलेगी, कोई परेशानी भी नहीं होगी

सूत्रों के अनुसार, दरोगा ने महिला सिपाही से साफ शब्दों में कहा था कि अगर वह उससे दोस्ती कर लेती है तो उसे ड्यूटी और नौकरी से जुड़ी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, दोस्ती से इनकार करने पर अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान पहुंचाने की बात भी कही गई। इस तरह की बातें महिला सिपाही के लिए तनाव का कारण बन गईं। बताया जा रहा है कि दरोगा का व्यवहार लगातार आक्रामक और दबाव बनाने वाला होता जा रहा था। महिला सिपाही ने शुरुआत में इस बात को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब परेशानी बढ़ने लगी तो उसने शिकायत करने का फैसला किया।


महिला सिपाही ने की थाना प्रभारी से शिकायत, जांच के आदेश

परेशान महिला सिपाही ने आखिरकार पूरे मामले की शिकायत थाना प्रभारी से की। बताया जा रहा है कि शिकायत के समय थाने में कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। महिला सिपाही ने दरोगा की हरकतों और दबाव की जानकारी विस्तार से दी। शिकायत सुनने के बाद थाना प्रभारी ने तत्काल दरोगा को बुलाया और उसे सख्त हिदायत दी। साफ तौर पर कहा गया कि इस तरह का व्यवहार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद महिला सिपाही को भरोसा दिलाया गया कि उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगी और भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।


उच्चाधिकारी बोले- लिखित शिकायत मिली है, कार्रवाई होगीो

थाना प्रभारी की फटकार के बाद से ही आरोपी दरोगा थाने में नजर नहीं आ रहा है। जानकारी के अनुसार, वह छुट्टी पर चला गया है। इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने कहा है कि यदि महिला सिपाही की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला पुलिस विभाग के भीतर चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि लिखित शिकायत आने पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।


यह भी पढ़ें- जेल में बंद कुख्यात लेखराज की मौत, सियासी पकड़ ने बनाया था ताकतवर, भौकाल जान दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image