पति ने दहेज के लिए पत्नी के साथ कर दिया बड़ा कांड, खौफनाक वारदात जान हिल जाएंगे आप!

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 16 Jan 2026, 06:08 pm
news-banner

लखनऊ के चिनहट में दहेज की मांग को लेकर पति ने स्टाफ नर्स पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। आरोपी पति और उसके परिजन फरार हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को दहेज की मांग पूरी न होने पर बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना के बाद आरोपी पति और उसके परिजन अस्पताल से फरार हो गए और अब पीड़ित परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। मृतका की पहचान प्रीति राय (30) के रूप में हुई है। वह लोहिया अस्पताल में संविदा पर स्टाफ नर्स के पद पर तैनात थी। प्रीति की शादी वर्ष 2022 में गोरखपुर निवासी मृत्युंजय राय से हुई थी। पिता राजकुमार राय का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग करने लगा और इसी को लेकर बेटी के साथ रोजाना मारपीट होती थी।


शादी के बाद से दहेज को लेकर उत्पीड़न
गायत्री नगर, मड़ियांव निवासी राजकुमार राय ने बताया कि उनकी बेटी की शादी के बाद से ही दामाद मृत्युंजय राय, ससुर यशवंत कुमार राय, सास शुभवती देवी और ननद पैसों की मांग को लेकर दबाव बनाते थे। मांग पूरी न होने पर प्रीति को मायके छोड़ दिया जाता था। कई बार दामाद खुद मायके आकर भी मारपीट करता था। परिजनों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले। राजकुमार राय के मुताबिक, उनकी बेटी पढ़ी-लिखी और आत्मनिर्भर थी, जबकि दामाद कोई काम नहीं करता था और शराब का आदी था। इसी बात को लेकर भी आए दिन विवाद होता था। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि बेटी को सुनियोजित तरीके से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।


किराए के कमरे में बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत
प्रीति और उसका पति कमता अजय नगर इलाके में किराए के मकान में रहते थे। रविवार दोपहर करीब तीन बजे मृत्युंजय ने प्रीति की छोटी बहन प्राची को फोन कर कहा कि “तुम्हारी बहन मर गई है, आकर ले जाओ।” यह सुनकर परिवार के लोग घबरा गए और तुरंत मौके पर पहुंचे। कमरे में प्रीति चौखट पर मरणासन्न हालत में पड़ी थी। परिजन उसे आनन-फानन में लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गंभीर मारपीट की पुष्टि की। चार दिन तक इलाज चला, लेकिन शुक्रवार को डॉक्टरों ने प्रीति को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही आरोपी पति, उसके माता-पिता और बहन अस्पताल से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित परिवार को फोन कर धमकियां दी जाने लगीं।


यह भी पढ़ें- दो साल से था जीजा-साली का चक्कर, घरवालों को रास नहीं आया रिश्ता, फिर खौफनाक घटना, जानकर हिल गया हर कोई!

advertisement image