Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Jan 2026, 01:59 pm
राजधानी लखनऊ के सैरपुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 14 वर्षीय किशोरी को उसके पूर्व क्लासमेट ने निजी फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर घर से करीब 25 लाख रुपये के जेवर ऐंठ लिए। आरोपी ने किशोरी से दोस्ती कर उसके निजी फोटो और वीडियो हासिल किए और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर जेवर निकलवाए। मामले की जानकारी तब हुई जब घर में शादी की तैयारियों के दौरान अलमारी का लॉकर खोला गया और कीमती जेवर गायब मिले। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर सैरपुर थाने में आरोपी किशोर और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
घर से गायब मिले 25 लाख के जेवर, खुला राज
पीड़िता के पिता ने बताया कि वह सर्राफ और बर्तन के कारोबारी हैं और उनकी बेटी एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। घर में शादी की तैयारियों के चलते जब जेवरों की जरूरत पड़ी तो अलमारी का लॉकर खोला गया, लेकिन उसमें रखे करीब 25 लाख रुपये के गहने गायब थे। पहले परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो बेटी से पूछताछ की गई। शुरुआत में वह डर के कारण कुछ नहीं बता पाई, लेकिन दबाव पड़ने पर उसने पूरी सच्चाई सामने रख दी। किशोरी ने बताया कि उसके पूर्व क्लासमेट ने निजी फोटो और वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल किया और जेवर देने के लिए मजबूर किया। चोरी गए जेवरों में सोने के चार कंगन, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी बाला, तीन झाला, 10 जोड़ी टॉप्स, 12 अंगूठियां, दो लॉकेट और पांच जोड़ी पायल शामिल हैं।
पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप
पीड़िता के पिता का आरोप है कि जब वे थाने शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस ने पहले मामले को आपसी समझौते से निपटाने की सलाह दी। जब उन्होंने समझौते से इनकार किया, तब जाकर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पिता का यह भी कहना है कि इस अपराध में आरोपी किशोर के पिता ने भी मदद की है और कुछ अन्य साथी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में सैरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कोरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है और आरोपियों की भूमिका की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पति ने दहेज के लिए पत्नी के साथ कर दिया बड़ा कांड, खौफनाक वारदात जान हिल जाएंगे आप!