महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की चमक उठी किस्मत, पहली फिल्म के गाने का टीजर रिलीज, दिखा रोमांटिक अंदाज

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Jan 2026, 05:54 pm
news-banner

प्रयागराज महाकुंभ से वायरल माला बेचने वाली मोनालिसा अब एक्ट्रेस बन गई हैं। उनका नया गाना ‘दिल जानिया’ 8 जनवरी को रिलीज होगा। टीजर में उनके एक्सप्रेशंस और लुक की जमकर तारीफ हो रही है।

पिछले साल प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचते हुए अपनी कजरारी आंखों और सादगी से सोशल मीडिया पर छा जाने वाली मोनालिसा को लोग आज भी नहीं भूले हैं। वही मोनालिसा अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। महाकुंभ में माला बेचने वाली इस साधारण लड़की की किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि वह आज फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आ रही हैं। मोनालिसा पिछले एक साल से अपनी फिल्म द मणिपुर डायरी की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इससे पहले उनका नया म्यूजिक वीडियो ‘दिल जानिया’ चर्चा में आ गया है। इस गाने का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टीजर में मोनालिसा का बदला हुआ, ग्लैमरस और आत्मविश्वास से भरा अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।


8 जनवरी को रिलीज होगा ‘दिल जानिया’
मोनालिसा के नए गाने ‘दिल जानिया’ का टीजर म्यूजिक लेबल वीनस एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस गाने में मोनालिसा के साथ अभिनेता समर्थ मेहता नजर आ रहे हैं। गाने को आवाज दी है सिंगर लैसल राय ने, जबकि इसका संगीत राजा हरभजन सिंह ने तैयार किया है। गाने के बोल गगनदीप ने लिखे हैं और इसका निर्देशन रिदम संध्या ने किया है। टीजर में मोनालिसा सूट-सलवार में बेहद सादगी भरे लेकिन रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। कैमरे के सामने उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है। यह गाना 8 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


एक्सप्रेशंस देख फैंस हुए हैरान
टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मोनालिसा की जमकर तारीफ हो रही है। कई यूजर्स को यकीन ही नहीं हो रहा कि यह वही लड़की है, जो कुछ महीने पहले प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचती नजर आई थी। एक यूजर ने लिखा, “किस्मत हो तो मोनालिसा जैसी।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “ऐसे एक्सप्रेशन तो आलिया ने भी नहीं दिए।” लोग मोनालिसा की एक्टिंग, एक्सप्रेशंस और स्क्रीन प्रेजेंस की सराहना कर रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि वह इंडस्ट्री में लंबी पारी खेल सकती हैं।


महाकुंभ से वायरल होकर बदली जिंदगी
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा 2025 महाकुंभ में अपने परिवार के साथ माला बेचने प्रयागराज आई थीं। महाकुंभ के दौरान उनकी आंखों और सादगी ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया और वह देखते ही देखते वायरल हो गईं। वायरल होने के बाद यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया क्रिएटर्स उनके पास वीडियो बनाने पहुंचने लगे, जिससे वह परेशान हो गई थीं। हालात ऐसे हो गए कि उन्हें महाकुंभ छोड़कर अपने गांव लौटना पड़ा। लेकिन यही वायरल पहचान आगे चलकर उनके करियर की सबसे बड़ी ताकत बन गई और आज मोनालिसा एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैं।


यह भी पढ़ें- आतंकवाद के विनाश के लिए रुद्राक्ष बाबा ने लिया बड़ा संकल्प, करने जा रहे हैं ये काम, जानकर आप भी कहेंगे- अब आतंकियों की खैर नहीं

advertisement image