आतंकवाद के विनाश के लिए रुद्राक्ष बाबा ने लिया बड़ा संकल्प, करने जा रहे हैं ये काम, जानकर आप भी कहेंगे- अब आतंकियों की खैर नहीं

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Jan 2026, 12:50 pm
news-banner

माघ मेले में रुद्राक्ष वाले बाबा शिवयोगी मौनी महाराज आतंकवाद के विनाश का संकल्प लेकर पहुंचे। शिविर में 11 हजार काले त्रिशूल, 12.51 करोड़ महामंत्र जाप और सवा 11 लाख दीप प्रज्ज्वलन का अनुष्ठान होगा।

माघ और कुंभ मेले में अपनी अनोखी वेशभूषा और भारी-भरकम रुद्राक्षों की वजह से हर बार आकर्षण का केंद्र रहने वाले रुद्राक्ष वाले बाबा, शिवयोगी अभय चैतन्य ब्रह्मचारी मौनी महाराज इस बार एक विशेष संकल्प के साथ संगम पहुंचे हैं। उन्होंने मेले में आतंकवाद के विनाश और राष्ट्र रक्षा के उद्देश्य से भव्य अनुष्ठानों का संकल्प लिया है। शिवयोगी मौनी महाराज अपने शिविर में 11 हजार काले त्रिशूल स्थापित करेंगे, जो आतंकवाद के समूल नाश का प्रतीक होंगे। सोमवार को संगम लोअर मार्ग पर स्थित उनके शिविर का विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत-महात्मा मौजूद रहे। मौनी महाराज ने बताया कि मकर संक्रांति से शुरू होकर 15 फरवरी महाशिवरात्रि स्नान पर्व तक लगातार संकल्पित अनुष्ठान किए जाएंगे। उनका कहना है कि यह अनुष्ठान केवल धार्मिक नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाला होगा।


11 संकल्पों के साथ महाअनुष्ठान की शुरुआत
शिवयोगी मौनी महाराज के अनुसार, इस बार उनके शिविर में कुल 11 बड़े संकल्पों के तहत अनुष्ठान होंगे। इनमें आतंकवाद का विनाश, राष्ट्र रक्षा, हिंदू राष्ट्र निर्माण, काशी और मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण, भ्रूण हत्या पर रोक, गंगा को अविरल और निर्मल बनाए रखने जैसे संकल्प शामिल हैं। इन सभी उद्देश्यों की सिद्धि के लिए 12 करोड़ 51 लाख महामंत्रों का जाप कराया जाएगा। इसके साथ ही सवा 11 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। प्रतिदिन लगभग 33 हजार दीप जलाए जाएंगे, जबकि प्रमुख स्नान पर्वों पर दीपों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। अनुष्ठान के दौरान 101 कुंतल हवन सामग्री की आहुतियां भी दी जाएंगी, जिससे वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक बनाए रखने का संदेश दिया जाएगा।


5.51 करोड़ रुद्राक्षों से बनेगा 11 फीट ऊंचा शिवलिंग
मौनी महाराज ने बताया कि उनके शिविर में 11 फीट ऊंचे भगवान शिव के रुद्राक्ष शिवलिंग का निर्माण भी किया जाएगा। यह शिवलिंग करीब 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्षों से तैयार होगा। इस शिवलिंग के समक्ष सभी संकल्पों की सिद्धि के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जाएंगे।
मौनी महाराज का कहना है कि देश में सुख-शांति बनी रहे और आतंकवाद जैसी ताकतों का अंत हो, इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। उनका मानना है कि सामूहिक साधना और संकल्प से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।


33 हजार रुद्राक्षों की वेशभूषा बनी आकर्षण का केंद्र
शिवयोगी मौनी महाराज अपने शरीर पर करीब 33 हजार रुद्राक्ष धारण करते हैं, जिनका कुल वजन लगभग 42 से 43 किलोग्राम है। उनकी यही विशेष वेशभूषा मेले में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। जैसे ही वह शिविर से बाहर निकलते हैं, उनके आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो जाती है। लोग उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने को आतुर रहते हैं। मौनी महाराज कहते हैं कि माघ और कुंभ जैसे आयोजनों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण, पर्यावरण बचाने, राष्ट्र रक्षा और मानव जीवन की सुरक्षा का संदेश देश-दुनिया तक पहुंचता है।


यह भी पढ़ें- यूपी में राजधानी के लोगों को तोहफा, लखनऊ दर्शन बस सेवा शुरू, एक दिन के टूर में देख सकेंगे प्रमुख धरोहरें!

advertisement image