जैकेट की जेब में कोबरा सांप लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा शख्स, बोला- इसी ने काटा है साहब, बचा लीजिए, मच गया हड़कंप

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 13 Jan 2026, 10:48 am
news-banner

मथुरा में कोबरा के काटने के बाद ई-रिक्शा चालक सांप को जैकेट में भरकर जिला अस्पताल पहुंच गया। इमरजेंसी वार्ड में सांप निकालते ही हड़कंप मच गया। पुलिस की मदद से स्थिति संभाली गई, युवक की हालत स्थिर है।

मथुरा में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जब एक युवक को कोबरा सांप ने काट लिया और वह सांप को पकड़कर सीधे जिला अस्पताल पहुंच गया। युवक ने अपनी जैकेट में कोबरा को बंद किया और इमरजेंसी वार्ड में जाकर डॉक्टरों के सामने सांप निकालकर हाथ में पकड़ लिया। यह नजारा देखते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज, तीमारदार और स्टाफ डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। युवक लगातार डॉक्टरों से इलाज की गुहार लगाता रहा और कहता रहा कि “डॉक्टर साहब, इसी सांप ने काटा है, मेरा इलाज कर दीजिए।”


ई-रिक्शा पर चढ़ा सांप, उंगली में काटा
पुलिस के मुताबिक, घायल युवक की पहचान मथुरा बाईपास निवासी ई-रिक्शा चालक दीपक राजपूत के रूप में हुई है। दीपक वृंदावन से अपनी ई-रिक्शा की बैटरी लेकर लौट रहे थे। मथुरा-वृंदावन मार्ग पर पीएमबी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अचानक एक कोबरा सांप उनके ई-रिक्शा पर चढ़ आया और हाथ की उंगली में काट लिया। सांप के काटते ही दीपक घबरा गए, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने उसी वक्त सांप को पकड़ लिया। उन्होंने कोबरा को अपनी जैकेट के अंदर रखा और बिना समय गंवाए जिला अस्पताल की ओर भागे।


अस्पताल में मचा हड़कंप, पुलिस को बुलाना पड़ा
जैसे ही दीपक इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और जैकेट से सांप निकाला, पूरे वार्ड में हड़कंप मच गया। सांप को देखकर डॉक्टर भी कुछ देर के लिए पीछे हट गए। किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह सांप के पास जाए। स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक को शांत कराया और कोबरा को सुरक्षित तरीके से एक डिब्बे में बंद कराया। इसके बाद अस्पताल में हालात सामान्य हुए और दीपक का इलाज शुरू किया गया।


युवक बोला- सांप न लाता तो इलाज कैसे होता
दीपक ने बताया कि सांप को अस्पताल लाने का मकसद सिर्फ अपनी जान बचाना था। उन्होंने कहा, “अगर सांप को साथ नहीं लाता तो कैसे पता चलता कि पानी वाला सांप था या जहरीला? डॉक्टरों ने कहा सांप छोड़ दो, तो मैंने पूछा कहां छोड़ूं- अस्पताल में या जंगल में? कोबरा को ऐसे छोड़ना खतरनाक हो सकता था।” दीपक ने यह भी बताया कि रास्ते में एक दरोगा मिले थे, जिन्होंने ई-रिक्शा छोड़कर सीधे अस्पताल भागने की सलाह दी थी।


डॉक्टर बोले- हालत स्थिर, इलाज जारी
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि सबसे पहले युवक से सांप को सुरक्षित बाहर रखने को कहा गया। इसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया। फिलहाल ई-रिक्शा चालक की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है।


यह भी पढ़ें- कानपुर में बवाल! हिंदू संगठनों ने काटा हंगामा, तोड़ दी गाड़ियां, पुलिस अधिकारी नपे, मामला जान दंग रह जाएंगे आप

advertisement image