चाबी लेकर कार में बैठा 5 साल का बच्चा, हो गया बड़ा कांड, पूरा मामला जान हैरत में पड़ जाएंगे आप

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 28 Dec 2025, 02:33 pm
news-banner

मथुरा के कृष्णा नगर में पांच साल के बच्चे ने घर के बाहर खड़ी कार स्टार्ट कर दी, जिससे कार बेकाबू होकर गली में खड़े वाहनों से टकरा गई। हादसे में बच्चा सुरक्षित रहा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होकर वायरल हो रही है।

मथुरा के कोतवाली क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां घर के बाहर खड़ी कार को एक पांच साल के बच्चे ने चालू कर दिया। देखते ही देखते कार बेकाबू होकर आगे खड़ी बाइक और कारों से टकराने लगी। गनीमत रही कि इस हादसे में मासूम की जान बाल-बाल बच गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और किसी तरह बच्चे को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


चाबी हाथ में देकर कार में बैठा दिया था बच्चा
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के कृष्णा नगर निवासी कपिल खंडेलवाल ने 24 दिसंबर को अपने पांच वर्षीय बेटे को कार की चाबी देकर कार में बैठा दिया था। इसके बाद वह घर के अंदर चले गए। इसी दौरान बच्चे ने अनजाने में कार स्टार्ट कर दी। कार अचानक आगे की ओर बढ़ी और गली में खड़ी दोपहिया और चारपहिया वाहनों से टकराने लगी। संकरी गली होने के कारण कार कुछ दूरी पर जाकर रुक गई। अचानक हुई इस घटना से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कार थोड़ी और तेज रफ्तार में जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार के रुकते ही आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जिससे परिजनों और लोगों ने राहत की सांस ली।


सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
घटना का वीडियो कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार अचानक आगे बढ़ती है और खड़े वाहनों से टकराती चली जाती है। टक्कर के बाद आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और इसे लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि बच्चों को कार में चाबी देकर अकेला छोड़ना बेहद खतरनाक हो सकता है। थोड़ी सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इस घटना के बाद कॉलोनी में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है।


पुलिस बोली- शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले पर सीओ आशना चौधरी ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र मिलता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को वाहन में अकेला न छोड़ें और चाबी हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखें।


यह भी पढ़ें- यूपी में भयावह हादसा, पेड़ से टक्कर के बाद बीच सड़क में उछलकर गिरी कार, बिछ गईं लाशें

advertisement image