Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 04:47 pm
मेरठ के दौराला क्षेत्र के मवीमीरा गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती प्रेमी से शादी की जिद में बिजली के ऊंचे टॉवर पर चढ़ गई। सुबह करीब छह बजे घने कोहरे के बीच युवती टॉवर पर चढ़ी, लेकिन कोहरे के कारण किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। करीब चार घंटे बाद, जब कोहरा छंटा तो ग्रामीणों की नजर टॉवर पर खड़ी युवती पर पड़ी। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
युवती दौराला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है, जबकि उसका प्रेमी लावड़ कस्बे का निवासी बताया जा रहा है। दोनों की दोस्ती कुछ महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। बातचीत बढ़ी तो दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक-दो बार लावड़ के कैफे में भी मिले और शादी करने का फैसला कर लिया। जब यह बात परिजनों को पता चली तो मामला बिगड़ गया।
बिरादरी आड़े आई, पंचायत में हुआ समझौता
बताया गया कि दोनों अलग-अलग बिरादरी से हैं। इसी वजह से युवक के पिता शादी के लिए तैयार नहीं हुए। 9 दिसंबर को बिरादरी के कुछ लोगों की मौजूदगी में दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई। इस बैठक में शादी न करने पर सहमति बनी। आरोप है कि युवक के पिता ने युवती के परिजनों को 50 हजार रुपये भी दिए थे, ताकि मामला यहीं खत्म हो जाए।
लेकिन युवती इस फैसले से संतुष्ट नहीं थी। शुक्रवार सुबह वह प्रेमी से ही शादी करने की जिद लेकर घर से निकली और बिजली के टॉवर पर चढ़ गई। टॉवर पर चढ़ने के बाद उसने साफ शब्दों में कहा कि अगर उसे प्रेमी से नहीं मिलवाया गया या जबरन नीचे उतारने की कोशिश की गई, तो वह कूद जाएगी या करंट की चपेट में आ जाएगी।
पुलिस और परिजनों की कोशिशें नाकाम
सूचना मिलने पर पुलिस, युवती के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी देर तक समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन युवती नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई। प्रेमी के पिता भी मौके पर पहुंचे, लेकिन युवती ने उन्हें देखकर भी टॉवर से उतरने से इनकार कर दिया। खतरे को देखते हुए पुलिस और ग्रामीण भी टॉवर पर चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके। करीब छह घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद दोपहर करीब 12 बजे युवती का प्रेमी मौके पर पहुंचा। प्रेमी को देखते ही युवती मान गई और सुरक्षित नीचे उतर आई। इसके बाद पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गई।
पुलिस काउंसिलिंग में जुटी
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि युवक और युवती को थाने लाकर काउंसिलिंग की जा रही है। युवती अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। पुलिस पूरे मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास कर रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
यह भी पढ़ें- कॉलेज में घुसे बाइक से आए तीन बदमाश, 11वीं के छात्र के गले में सटा दिया तमंचा, फिर खौफनाक वारदात!