Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 02 Jul 2025, 05:23 pm
गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के कुढ़ालंबी गांव में भाजपा बूथ अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह और उनके भतीजे विश्वजीत उर्फ राजन सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में नामजद तीनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। यह एक्शन वारदात के महज 36 घंटे के भीतर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है, जबकि मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी अविनाश यादव को दोनों पैरों में गोली लगी है।
बताया जा रहा है कि खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ पोखरा मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय तीन व्यक्ति बिना हेलमेट पहने एक मोटरसाइकिल पर भुझउआ की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश करते हुए बिहारीगंज डगरा की ओर भागना शुरू कर दिया। सीओ सैदपुर अनिल कुमार के मुताबिक पुलिस ने उनका पीछा करते हुए सूचना सैदपुर के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को दी। बूढ़ीपुर मोड़ पर जब बदमाशों ने खुद को घिरा देखा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान तीनों बदमाश घायल हो गए।
मुठभेड़ में कुढ़ालंबी निवासी अविनाश यादव के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि चंदवक थाना क्षेत्र के नरकटा फोक निवासी विकास उर्फ करिया यादव और कैथवलिया खानपुर निवासी देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान के एक-एक पैर में गोली लगी है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह मुकदमे में वांछित हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की थी। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी खानपुर भेजा गया है।
सीओ ने बताया कि आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, 312 बोर का एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इन तीनों ने 36 घंटे पहले पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा बूथ अध्यक्ष और उनके भतीजे को गोली मारी थी। हालांकि दोनों पीड़ित अब खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश जारी थी, जिसके बाद अब मुठभेड़ में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।
यह भी पढ़ें- अय्याशी की खातिर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम! मामला जान सन्न रह जाएंगे आप..