Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Jan 2026, 01:46 pm
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सियासी हस्ती के निजी जिंदकी से जुड़ी अफवाह ने राजनीतिक गलियारों हंगामा मचा दिया। दरअसल खबर आई थी कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी व भाजपा नेता अपर्णा यादव से तलाक लेने का फैसला लिया है। यह बात प्रतीक यादव के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए सार्वजनिक की गई थी। इसके बाद सियासी हलकों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालांकि अब यह खबर महज एक अफवाह साबित हुई है। बताया जा रहा है कि प्रतीक यादव का इंस्टा अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था, जिसके बाद यह फर्जी पोस्ट डाली गई। अब अपर्णा यादव के भाई अमन बिष्ट ने यह साफ किया है कि प्रतीक यादव का इंस्टा अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने मीडिया से कहा कि ऐसी खबरें न फैलाई जाएं, सबकुछ ठीक है।
फर्जी इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ा विवाद
बता दें कि @iamprateekyadav नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से की गई पोस्ट में गंभीर आरोप लगाए गए थे। पोस्ट में लिखा गया था कि प्रतीक जल्द से जल्द अपर्णा यादव को तलाक देने जा रहे हैं। यह भी कहा गया कि अपर्णा ने उनके परिवार के रिश्ते खराब कर दिए और वह केवल फेमस होना चाहती हैं। पोस्ट में हैकर्स ने यह भी लिखा कि इन सब विवादों के चलते प्रतीक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन अपर्णा को इसकी कोई परवाह नहीं है। पोस्ट में यहां तक लिखा गया कि प्रतीक खुद को बदकिस्मत मानते हैं कि उनकी शादी अपर्णा से हुई।
2011 में हुई थी प्रतीक-अपर्णा की शादी
प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी साल 2011 में हुई थी, जो उस समय यूपी की सबसे चर्चित शादियों में से एक मानी गई थी। शादी से पहले दोनों करीब आठ साल तक एक-दूसरे के दोस्त रहे थे, जिसका जिक्र अपर्णा यादव ने खुद एक इंटरव्यू में किया था। इस हाई-प्रोफाइल शादी में अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं।
अपर्णा ने ब्रिटेन तो प्रतीक ने लीड्स से की पढ़ाई
अपर्णा यादव ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है, जबकि प्रतीक यादव ने लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। दोनों की एक बेटी प्रथमा है। अपर्णा यादव वर्तमान में यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं और राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा व संगीत में भी सक्रिय रहती हैं। अब इस तलाक की खबर के सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- भारत की आस्था और विरासत को अपमानित कर रही कांग्रेस: सीएम योगी आदित्यनाथ