प्रयागराज में माघ मेले का पहला स्नान आज, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Jan 2026, 11:01 am
news-banner

प्रयागराज में महाकुंभ के बाद पहला माघ मेला शुरू हो गया है। पौष पूर्णिमा पर 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एआई कैमरों से निगरानी की जा रही है।

प्रयागराज। महाकुंभ के बाद प्रयागराज में पहला माघ मेला आज से विधिवत शुरू हो गया। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर तड़के से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रशासन के अनुसार दोपहर तक 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके थे। स्नान के बाद श्रद्धालु अक्षयवट और लेटे हनुमान जी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि पहले ही दिन करीब 15 लाख श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकते हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।


सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, एआई कैमरों से निगरानी
माघ मेले को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी एआई तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जा रही है। इसके साथ ही एटीएस और एनआईए के कमांडो भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे खुद फील्ड में उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी करें और किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न होने पाए। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




मेले में फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई, दो गिरफ्तार
माघ मेले के पहले ही दिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दो फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड और नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मेले में ठगी और फर्जीवाड़े पर सख्त नजर रखी जा रही है। इसी बीच महाकुंभ में ‘दातून बॉय’ के नाम से मशहूर हुए आकाश थार भी प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने माघ मेले में दातून का कैंप लगाने का ऐलान किया है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।




कल्पवास शुरू, 15 फरवरी तक चलेगा माघ मेला
आज से कल्पवास भी शुरू हो गया है। कल्पवासी करीब 45 दिनों तक गंगा तट पर रहकर पूजा-अर्चना, जप-तप और धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। योगी सरकार माघ मेले को मिनी कुंभ के रूप में आयोजित कर रही है। मेला करीब 800 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है और 15 फरवरी तक चलेगा। मेले को 7 सेक्टरों में बांटा गया है और लगभग 8 किलोमीटर लंबे स्नान घाट बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए विशेष चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर 2 जनवरी की रात 8 बजे से मेले में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। संगम नोज पर केवल प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है, जो 4 जनवरी की सुबह तक लागू रहेगी।




यह भी पढ़ें- पौष पूर्णिमा स्नान पर ट्रैफिक प्लान जारी, मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन, QR कोड से सीधे प्रशासन से जुड़ेंगे श्रद्धालु

advertisement image