Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Oct 2025, 08:23 pm
रामपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप पर 31 दिसंबर 2007 को हुए आतंकी हमले से जुड़े आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों की फांसी की सजा रद्द कर दी है। दरअसल, सेशन कोर्ट ने 2 नवंबर 2019 को चार आरोपियों मोहम्मद शरीफ, सबाउद्दीन, इमरान शहजाद और मोहम्मद फारूख को फांसी की सजा दी थी, जबकि जंग बहादुर को उम्रकैद हुई थी। दो अन्य आरोपी मोहम्मद कौसर और गुलाब खान को बरी किया गया था। इन पांचों ने हाईकोर्ट में सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की थी। अब जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की खंडपीठ ने सभी को राहत देते हुए फांसी और उम्रकैद की सजा को रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में सात सीआरपीएफ जवानों और एक रिक्शा चालक की मौत हो गई थी। आतंकियों ने कैंप पर AK-47 और ग्रेनेड से हमला किया था। जांच एजेंसियों के अनुसार, इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता सैफुल्लाह था, जिसे 18 मई 2025 को पाकिस्तान में मार दिया गया था।
यूपी के सोनभद्र में मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा
सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में कोयला लेकर अनपरा तापीय परियोजना जा रही मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। यह हादसा कोयला लोडिंग पॉइंट पर हुआ, जिससे परियोजना परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही एनसीएल खड़िया परियोजना और अनपरा तापीय परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बेपटरी हुए इंजन को वापस पटरी पर लाने के लिए दूसरी मालगाड़ी का इंजन मंगवाकर राहत कार्य शुरू किया गया है।
प्रयागराज में एडीसीपी के कार्यभार बदले
प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार ने तीन एडीसीपी के कार्यभार में फेरबदल किया है। एडीसीपी गंगानगर आईपीएस पुष्कर वर्मा से सिटी जोन का चार्ज हटाकर उन्हें गंगानगर, यातायात और यूपी 112 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं एडीसीपी ट्रैफिक यमुनानगर और यूपी 112 के प्रभारी विजय आनंद को अब सिटी और माघ मेले की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडीसीपी प्रोटोकॉल, लाइंस और क्राइम जोगेंद्र लाल को यमुनानगर का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।
पांच साल की बच्ची से छेड़खानी, वीडियो वायरल
मेरठ में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 23 अक्टूबर 2025 की दोपहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक युवक (पहचान रजत) सड़क पर बच्ची को गुब्बारे का लालच देकर बहलाता और बार-बार उसके साथ अश्लील हरकतें करता दिखाई दिया। करीब पाँच मिनट तक सीसीटीवी में कैद इस घटनाक्रम में आरोपी राहगीरों को देखकर रुक जाता था और उनके जाते ही हरकतें दोहराने लगता था। वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। जाँच में बनियापाड़ा मोहल्ले की यह घटना सामने आई और आरोपी रजत रस्तौगी (पुत्र अशोक रस्तौगी, उम्र लगभग 40 वर्ष) की पहचान हुई। बच्ची के पिता की तहरीर पर 27 अक्टूबर को थाना कोतवाली में पोक्सो अधिनियम की धारा 9M/10 के तहत मुकदमा (सं0 167/25) दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 अक्टूबर को आरोपी रजत को गिरफ्तार कर लिया।
गले में आई कार्ड डाले महिला ने दूसरी महिला पर बरसाए थप्पड़
सोशल मीडिया पर मेरठ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें गले में आईडी कार्ड लगाए एक महिला, दूसरी महिला पर अचानक थप्पड़ों की बरसात करती दिख रही है। वीडियो में महिला लगातार छह से अधिक थप्पड़ मारते हुए धमकाती है करती है कि सूली पर चढ़ा दूंगी, मुकदमा ठोक दूंगी। पीड़ित महिला सिर पर पट्टी बांधे सहमी हुई नजर आती है और विरोध नहीं करती। हमलावर खुद को दिल्ली की पशु अधिकार कार्यकर्ता बताती है और आरोप लगाती है कि पीड़िता ने एक कुत्ते को डंडे से पीटा था। घटना के दौरान आसपास के लोगों से भी वह अभद्र व्यवहार करती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस या प्रशासन ने वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें- कानपुर में कॉन्सटेबल ने की छेड़खानी तो महिला ने पकड़ी कॉलर, फिर सिखाया ऐसा सबक, हर कोई कर रहा तारीफ!