यूपी में 'झांगुर बाबा' गिरफ्तार, जानें कौन है यह शख्स?

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Jul 2025, 11:13 am
news-banner
झांगुर बाबा

यूपी एटीएस ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बलरामपुर से 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त जमालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा को गिरफ्तार कर एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में उसके साथ नीतू उर्फ नसरीन को भी पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ लखनऊ स्थित एटीएस थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरोह पर आरोप है कि उन्होंने 'प्यार, पैसा और पहचान' के नाम पर युवतियों को झांसे में लेकर बड़े स्तर पर धर्म परिवर्तन कराया है।


एटीएस की जांच में यह सामने आया कि झांगुर बाबा मुस्लिम युवकों को हिंदू नाम देकर हिंदू लड़कियों के पास भेजता था और जब लड़कियां उनके प्रेमजाल में फंस जातीं तो उन्हें उसकी दरगाह ले जाकर जबरन धर्मांतरण कराया जाता था। इसके बाद उनका मुस्लिम नाम रखकर निकाह कराया जाता और फिर ब्लैकमेलिंग की जाती थी। विरोध करने पर फर्जी केस में फंसाने या परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती थी। गुंजा गुप्ता का मामला इसका बड़ा उदाहरण है। उसे एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम 'अमित' बताकर फंसाया था और बाद में जबरन युवती को 'अलीना अंसारी' बना दिया गया।


जनरल वर्ग की लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने पर मिलती थी मोटी रकम

इस गिरोह ने जाति के आधार पर धर्मांतरण के लिए एक बड़ा अमाउंट भी फिक्स कर रखा था। ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर 15 से 16 लाख रुपये तक, ओबीसी वर्ग की लड़कियों के लिए 10 से 12 लाख रुपये, और अन्य जातियों के लिए 8 से 10 लाख रुपये दिए जाते थे। ये रकम विदेशी फंडिंग से आती थी, जिसे न सिर्फ धर्म परिवर्तन बल्कि संपत्ति और महंगी चीजें खरीदने में भी इस्तेमाल किया जाता था।


झांगुर बाबा ने प्रकाशित करवाई थी कट्टरता सिखाने की किताब

गिरोह के ब्रेनवॉश का हथियार ‘शिजर-ए-तैय्यबा’ नाम की एक किताब थी, जिसे खुद झांगुर बाबा ने प्रकाशित करवाया था। इसके जरिए इस्लामी कट्टरता और धर्म परिवर्तन का प्रचार किया जाता था। गिरोह ने अब तक 40 बार इस्लामिक देशों की यात्राएं की हैं और उनके पास 100 करोड़ रुपये का लेनदेन और 40 से ज्यादा फर्जी बैंक खाते सामने आए हैं। झांगुर बाबा की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है, लेकिन एटीएस का कहना है कि पूरा नेटवर्क अभी सक्रिय है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है। इस अवैध धंधे में जुड़े किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- नाम और धर्म छिपाकर शख्स कर रहा था गंदा काम! CCTV में कैद हो गई हरकत, फिर खुली पोल..

advertisement image