Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Nov 2025, 11:50 am
अमेठी में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहां पीपरपुर थाना क्षेत्र के थौरा गांव के पास ट्रक और बुलेट की भीषण टक्कर में फौजी समेत तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुलेट की रफ्तार करीब 100 से ज्यादा थी। सड़क पर खड़े ट्रक को देखकर उन्होंने बचने की कोशिश में ब्रेक तो लगाया, लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण बाइक सीधे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर करीब दस फीट दूर तक उछलकर गिर गए। मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी लाशें सड़क पर इधर-उधर बिखर गईं और फौजी के पेट में ट्रक का बंपर घुस गया। तीनों ने हेलमेट नहीं पहने थे, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं।
मृतकों की पहचान महाराजपुर निवासी फौजी उत्कर्ष सिंह (32), बजरंग सिंह (25) और अंशु सिंह (29) के रूप में हुई है। उत्कर्ष कश्मीर में तैनात थे और 20 नवंबर को ही घर आए थे। मौत की खबर मिलते ही पत्नी सोनम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अंशु घर के इकलौते बेटे थे, जबकि बजरंग की आठ महीने पहले ही शादी हुई थी और उनका एक छोटा बेटा है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों शुक्रवार शाम दोस्त हीरालाल की शादी में शामिल होने हारीपुर गांव गए थे। रात 11 बजे खाना खाकर बुलेट से घर के लिए निकले। ग्रामीणों ने उन्हें रात में न निकलने की सलाह दी थी, लेकिन वे नहीं माने। रात 12 बजे के आसपास उनकी बाइक थौरा गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।
पुलिस के मुताबिक बुलेट चला रहे उत्कर्ष के पेट में ट्रक का बंपर सीधे घुस गया था और उनके पैर भी कई जगहों से टूट गए थे। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। उत्कर्ष की तैनाती जम्मू के सुंदरबनी स्थित राजपूत बटालियन में थी। वह ससुराल में होने वाले शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। अंशु की दो बहनें हैं और वह घर का अकेला बेटा था। बजरंग चिटफंड कंपनी में काम करता था और उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था और ट्रिपलिंग कर रहे थे। नशे में होने की आशंका भी जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक की तलाश जारी है और रोड साइड अवैध पार्किंग के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- भतीजे ने चाची को कुल्हाड़ी से काट डाला, गर्दन कटकर लटकी, बचाने आए लोगों को दौड़ाया