शादी के सात दिन और दुल्हन का खौफनाक रूप, पूरा मामला जानकर हिल जाएंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Nov 2025, 12:28 pm
news-banner

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक महिला ने शादी के महज सात दिन बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल करवा दिया। आइये पूरी वारदात जान लेते हैं।

बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शादी के सिर्फ सात दिन बाद ही दूल्हे की हत्या कर दी गई है। चौंकाने वाली बात यह कि हत्या किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि उसकी नई नवेली दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई है। पुलिस जांच में सामने आए खुलासों ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की रहने वाली रुखसाना की शादी 13 नवंबर को बस्ती के परशुरामपुर इलाके के वेदीपुर गांव निवासी अनीस (27) से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही रुखसाना और अनीस के बीच विवाद शुरू हो गया। रुखसाना अपने ननिहाल स्थित महुआडाबर गांव के रहने वाले रिंकू कनौजिया से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। परिवार के दबाव में उसकी शादी अनीस से कर दी गई, जिससे वह अंदर ही अंदर नाराज थी।


पति को रास्ते से हटाकर की प्रेमी संग रहने की प्लानिंग

शादी के बाद रुखसाना और रिंकू ने अनीस को रास्ते से हटाकर साथ रहने की योजना बनाई। बुधवार को रुखसाना पति के घर से ननिहाल चली गई और वहां रिंकू के साथ बैठकर हत्या की साजिश रची। अगले ही दिन यानी गुरुवार की शाम अनीस का कत्ल कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि रिंकू और उसके साथी ने अनीस को रास्ता पूछने के बहाने रोका और सिर में गोली मार दी। गोली इतनी नजदीक से मारी गई थी कि अनीस गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।


महिला की बातों में विरोधाभास देखकर पुलिस को शक

वारदात के तुरंत बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो रुखसाना का व्यवहार और उसके बयानों में विरोधाभास देखकर उस पर शक गहराया। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो हत्या से ठीक पहले रिंकू और रुखसाना के बीच कई बार बातचीत होने की पुष्टि मिली। इससे पूरी साजिश बेनकाब हो गई। हत्या के महज दो घंटे बाद पुलिस ने रुखसाना, उसके प्रेमी रिंकू कनौजिया और हत्या के दौरान बाइक चलाने वाले किशोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को जेल भेज दिया है, जबकि किशोर को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।


हत्या में इस्तेमाल तमंचा और कारतूस बरामद

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस का खोखा और बाइक भी बरामद कर ली है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते रची गई सोची-समझी साजिश थी। रुखसाना और रिंकू अनीस के हटने के बाद शादी करना चाहते थे, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम भी दे दिया। पूरे गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


यह भी पढ़ें- शादी से लौट रहे थे तीन दोस्त, अचानक आ गई मौत, मौके का नजारा देख हिल गए लोग!

advertisement image