सेना ने चलाया 'ऑपरेशन शिवशक्ति', जानें क्या है मिशन?

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 30 Jul 2025, 11:27 am
news-banner
ऑपरेशन महादेव के बाद अब सेना ने ऑपरेशन शिवशक्ति चलाया है। इस मिशन में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले ऑपरेशन महादेव में तीन आतंक मारे गए थे। आइये पूरा मामला जानते हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास मंगलवार देर रात सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ पुंछ के देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में हुई। यहां तैनात जवानों को संदिग्ध गतिविधि नजर आई। जैसे ही यह हरकत दिखी, सुरक्षाबल एलर्ट हो गए और उन्होंने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकी मारे गए। सेना ने इस ऑपरेशन को ‘शिवशक्ति’ नाम दिया। मारे गए आतंकियों के पास से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।


तीन दिन पहले चलाया गया ऑपरेशन महादेव

यह पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों का दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। इससे पहले 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में एक एनकाउंटर हुआ था, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों में से एक सुलेमान था, जो पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी था। बाकी दो आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में की गई थी। इन आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47 राइफलें और अन्य हथियार बरामद किए गए थे। उस ऑपरेशन को ‘महादेव’ नाम दिया गया था।


आतंकियों के छिपे होने की मिली थी सूचना 

दरअसल, एक हफ्ते पहले सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इन आतंकियों ने हमले के बाद एक चाइनीज अल्ट्रा कम्युनिकेशन सेट को दोबारा एक्टिवेट किया था, जिसकी मदद से उनके सैटेलाइट फोन के सिग्नल ट्रेस हुए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया। 28 जुलाई को सुबह करीब 11:30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट की टीम ने एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से आतंकियों की लोकेशन ट्रेस की और मुठभेड़ में तीनों को मार गिराया।


पहलगाम में मारी थी 26 आतंकियों को गोली

इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम के पास बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और 16 लोग घायल हो गए थे। इस हमले में आतंकियों ने धार्मिक पहचान के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाया था। जांच में तीन आतंकियों के नाम सामने आए थे। इनमें अनंतनाग निवासी आदिल हुसैन ठोकर, सुलेमान और अली उर्फ तल्हा भाई का नाम शामिल है। इनमें मूसा और अली पाकिस्तान से हैं और मूसा कभी पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप में कमांडो रह चुका है। इन पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

 

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन महादेव में मारे गए पहलगाम हमले के आतंकी? अमित शाह ने पूरा सच बताया

advertisement image