Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 17 Jan 2026, 02:02 pm
यूपी के बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका का शव प्रधानाध्यापक कक्ष में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतका की पहचान 40 वर्षीय उमा वर्मा उर्फ माला के रूप में हुई है।
विद्यालय में मिली दुखद घटना
बताया गया है कि उमा वर्मा शहर के जलालपुर मोहल्ले की रहने वाली थीं। उनके पति ऋषि भी सिद्धौर ब्लॉक में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह ऋषि अपने विद्यालय के लिए घर से निकल गए और उमा उन्हें स्कूल छोड़कर प्रधानाध्यापक कक्ष में चली गईं। सहकर्मियों के अनुसार, वह स्कूल पहुंचने के बाद कुछ परेशान नजर आई थीं। अपने सामान को कक्षा में रखने के बाद वह प्रधानाध्यापक कक्ष चली गईं। काफी समय बीतने के बाद भी जब बाहर नहीं निकलीं, तो सहकर्मियों ने आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा खोलकर देखा गया तो फंदे से लटका शव मिला।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने किया मुआयना
सूचना मिलते ही सतरिख थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
परिजनों और स्कूल समुदाय में शोक
घटना के बाद विद्यालय में शोक का माहौल है। सहकर्मी और छात्र गहरे सदमे में हैं। परिजन रो-रोकर बुरी तरह प्रभावित हैं। पुलिस ने कहा कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पूरी जांच की जाएगी। सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के मद्देनजर स्कूल में आज की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- दो साल से था जीजा-साली का चक्कर, घरवालों को रास नहीं आया रिश्ता, फिर खौफनाक घटना, जानकर हिल गया हर कोई!