Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Jun 2025, 10:53 am
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुई भगदड़ की घटना में 11 लोगों की मौत के मामले में कार्रवाई का दौर जारी है। यहां आरसीबी के अधिकारियों की गिरफ्तारी व पुलिस अधिकारियों के सस्पेंशन समेत अब क्रिकेटर्स के खिलाफ भी एक्शन की तलवार लटक रही है। खासकर आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आइये जानते हैं कि यह शिकायत किसने की है?
दरअसल क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने कोहली पर आईपीएल के माध्यम से जुए को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, जिससे भारी भीड़ इकट्ठा हुई और यह हादसा हो गया। वेंकटेश ने अपनी शिकायत में कहा कि आईपीएल अब एक खेल नहीं बल्कि जुए का साधन बन चुका है, जिसने क्रिकेट को गंदा कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि कोहली और आरसीबी टीम के अन्य सदस्यों ने लोगों को एक जगह इकट्ठा होने के लिए प्रेरित किया और इस कारण भगदड़ मची।
पुलिस ने इस शिकायत को पहले से दर्ज मामले की जांच के तहत शामिल कर लिया है। इस बीच बेंगलुरु सत्र न्यायालय ने आरसीबी के वरिष्ठ अधिकारी निखिल सोसले और तीन इवेंट मैनेजरों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इन्हें केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। साथ ही कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के पदाधिकारियों को अंतरिम राहत दी और उनके खिलाफ किसी भी दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। केस की अगली सुनवाई 9 जून को होगी।
केएससीए के अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम सहित अन्य पदाधिकारी एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर अदालत पहुंचे हैं। निखिल सोसले ने भी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिना सबूत और प्रारंभिक जांच के गिरफ्तार किया गया है। वहीं गुरुवार को बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी फ्रेंचाइजी, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट और केएससीए के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, अवैध जमावड़े और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। घटना के एक दिन बाद ही बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद समेत कई आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी, एसीपी और कब्बन पार्क के निरीक्षक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु भगदड़ की आंखों देखी, जो गिरा वो दोबारा सांस नहीं ले पाया..