यूपी में पांच डिग्री तक गिरेगा पारा, झेलनी होगी बर्फीली हवाओं की मार, आ गई मौसम विभाग की चेतावनी

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Jan 2026, 10:34 am
news-banner

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है। कई जिलों में शून्य दृश्यता दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

प्रदेश में ठंड से फिलहाल राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। घने कोहरे और गलन के बीच शनिवार को भी सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। सुबह से ही सड़कों पर कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे कई जिलों में दृश्यता बेहद कम甚至 शून्य तक पहुंच गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। ऐसे में दिन में धूप निकलने की उम्मीद भी बेहद कम है और ठंड का असर और ज्यादा बढ़ सकता है।


कोहरे की परत नहीं हटेगी, धूप के दर्शन मुश्किल
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में पहले से बनी फॉग की परत फिलहाल हटने वाली नहीं है। इसी वजह से सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहेगी और कई जिलों में यह शून्य तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे गलन और ठंड और तेज होगी। कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है। सुबह के समय वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि कम दृश्यता की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जब तक तेज हवा या पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं पड़ता, तब तक कोहरे से राहत मिलना मुश्किल है।


इन जिलों में शून्य दृश्यता और शीत दिवस का खतरा
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार शनिवार सुबह आगरा, कुशीनगर, कानपुर और फुर्सतगंज में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। अलीगढ़ और प्रयागराज में दृश्यता 50 मीटर, फतेहगढ़ में 80 मीटर, झांसी और आजमगढ़ में 100 मीटर जबकि राजधानी लखनऊ में 150 मीटर रही। कोहरे और ठंड की वजह से लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। सरकार की ओर से लोगों के मोबाइल पर सर्दी और कोहरे को लेकर अलर्ट भी भेजा गया है। बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत कई जिलों में अत्यधिक घने कोहरे के आसार हैं, वहीं पूर्वी और मध्य यूपी के कई हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है।


राजधानी लखनऊ में ठंड का असर और बढ़ा
राजधानी लखनऊ में भी ठंड से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। शनिवार को दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए धूप जरूर निकली, लेकिन इसका असर न के बराबर रहा। शाम होते ही ठिठुरन बढ़ गई और लोग जगह-जगह अलाव जलाकर खुद को गर्म करते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा और नीचे जा सकता है, जिससे ठंड का असर और गहरा होगा।


यह भी पढ़ें- यूपी में मौसम की मार, ठिठुरन वाली ठंड, 35 जिलों में कोहरा, ट्रेनें 10 से 14 घंटे तक लेट

advertisement image