Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Oct 2025, 11:16 am
अयोध्या में नौवें दीपोत्सव की भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राम की पैड़ी पर 26 लाख 11 हजार 101 दीये जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए 56 घाटों पर करीब 30 हजार स्वयंसेवकों ने 29 लाख दीये सजा दिए हैं। गिनीज बुक की टीम ने ड्रोन की मदद से दीयों की गिनती भी पूरी कर ली है। रविवार सुबह से इन दीयों में तेल और बाती डालने की प्रक्रिया शुरू होगी, ताकि शाम को एक साथ दीप प्रज्ज्वलित किए जा सकें।
शनिवार को लगातार तीसरे दिन अवध विश्वविद्यालय के घाट संयोजकों और प्रभारियों की निगरानी में स्वयंसेवकों ने दिनभर दीये बिछाने का काम जारी रखा। तेज धूप के बावजूद छात्र-छात्राएं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य पूरे उत्साह से जुटे रहे। कई घाटों पर दीयों के माध्यम से रामायण कालीन प्रसंगों, विशाल दीयों और रंगोली जैसी मनमोहक आकृतियां बनाई गई हैं। घाट नंबर 10 पर 80 हजार दीयों से विशाल स्वास्तिक सजाया गया है, जो शुभता और सकारात्मकता का संदेश देगा। श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में इस अद्भुत दृश्य को देखने और सहयोग करने पहुंचे हैं।
गिनीज बुक की टीम ने किया घाटों का निरीक्षण
गिनीज बुक की 75 सदस्यीय टीम ने शाम को सरयू तट पर सभी 56 घाटों की गिनती की, जिसमें विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक, घाट प्रभारी, समन्वयक और वॉलंटियर शामिल थे। दीपोत्सव के दिन सभी स्वयंसेवकों को सरसों के तेल की एक लीटर बोतल उपलब्ध कराई जाएगी। दीयों में तेल डालते समय सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बाती के सिरे पर कपूर का पाउडर लगाया जाएगा ताकि दीप आसानी से जल सकें। दीयों को प्रज्ज्वलित करने के लिए कैंडल, माचिस और डंडे लगे दीये जैसी सामग्री घाट प्रभारियों को पहले ही उपलब्ध करा दी जाएगी। सभी स्वयंसेवक सूती वस्त्र पहनकर घाटों पर मौजूद रहेंगे, ताकि सुरक्षा बनी रहे।
बिना आईकार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश
दीये बिछाने के बाद घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। बिना आई कार्ड किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नौवां दीपोत्सव अलौकिक और अविस्मरणीय बनने जा रहा है। नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है, जबकि कुलसचिव विनय सिंह ने कहा कि सभी स्वयंसेवक दीपोत्सव पहचान पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में सीएम योगी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव के पहले दिन साढ़े छह घंटे तक हर क्षण के साक्षी बनेंगे। उनका आगमन हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:15 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर होगा। वहां से वे सरयू अतिथि गृह जाएंगे और फिर श्रीराम-सीता के प्रतीकात्मक अवतरण, भरत मिलाप, राज्याभिषेक और साधु-संतों के सम्मान कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 5:25 बजे वे सरयू घाट पर महाआरती में भाग लेंगे, इसके बाद 5:50 बजे राम की पैड़ी पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलन, थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर और ड्रोन शो का आनंद लेंगे। शाम 7:30 बजे नयाघाट पर वे म्यूजिकल आतिशबाजी का अवलोकन करेंगे और 7:45 बजे रामकथा पार्क में अंतरराष्ट्रीय रामलीला मंचन देखेंगे। कार्यक्रम के समापन पर वे विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे और रात 8:50 बजे सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। इस अलौकिक दीपोत्सव का हर क्षण अयोध्या के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा।
यह भी पढ़ें- अयोध्या दीपोत्सव: पुष्पक विमान से आएंगे प्रभु श्री राम, 29 लाख दीपों से सजेगी रामनगरी, चमक उठेगा पूरा शहर