Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 11 Jul 2025, 06:10 pm
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में एक 32 वर्षीय डॉक्टर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। डॉक्टर अबीशो डीजे मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग में जूनियर रेजिडेंट (JR-3) थे और केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले थे। उनका शव हॉस्टल के रूम नंबर 25 पर बेड पर पड़ा मिला। शुक्रवार सुबह जब वह काम पर नहीं पहुंचे और कॉल का कोई जवाब नहीं आया तो स्टाफ ने दरवाजा खोलने की कोशिश की। दरवाजा अंदर से बंद होने पर रोशनदान का कांच तोड़कर कमरे में झांका गया, जहां उन्हें बेसुध पाया गया।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस टीम ने तुरंत अंदर जाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के पास सिरिंज मिला है, जबकि वेक्यूरोनियम ब्रोमाइड दवा की शीशियां मौजूद थीं। प्रारंभिक जांच में ऐसा माना जा रहा है कि डॉक्टर ने ओवरडोज लिया होगा। इसी से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह दवा तीन मिनट के अंदर मौत का कारण बन सकती है, क्योंकि इसे पेशेंट को वेंटिलेटर पर रखने के पश्चात मस्कुलर ब्लॉकेज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर अबीशो दो दिन से नियमित रूप से अपने परिवार को ईमेल भेज रहे थे। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं और गर्भवती हैं। अगले ही महीने उनकी डिलीवरी होनी है। उनका परिवार केरल में रहता था और अभी तक गोरखपुर नहीं पहुंच पाया। परिवार के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई तेजी से पूरी की जाएगी। दोस्तों ने बताया कि गुरुवार रात अबीशो एकदम सामान्य दिखाई दे दिए। वह लगभग रात 11 बजे दो दोस्तों के साथ पढ़ाई कर रहे थे। फिर बाहर खाना खाया और 2 बजे तक वापस रूम में पढ़ाई जारी रही। किसी प्रकार का तनाव या असामान्य व्यवहार सामने नहीं आया। कमरे में दो अन्य छात्र भी थे, लेकिन उन्होंने कहा कि घटना से पहले कोई ऐसी बात भी नहीं हुई। मौत के बाद दोनों रोते हुए नजर आए।
पुलिस ने हॉस्टल में मौजूद लोगो के बयान दर्ज किए हैं और लैपटॉप की फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है, ताकि उनकी ईमेल, कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग मिल सके। साथ ही पुलिस यह भी देख रही है कि डॉक्टर की मौत आत्महत्या थी या कोई हत्या की घटना। कमरे को सील किया गया है, फोरेंसिक टीम जांच कर रही है और अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि डॉक्टर की मौत दवा के ओवरडोज, हादसा या कोई योजनाबद्ध तरीके से हत्या थी।
यह भी पढ़ें- पत्नी की खुशी के लिए पति साउदिया में कर रहा था कमाई, इधर पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार