Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 11 Jul 2025, 01:08 pm
पांच बच्चों की मां प्रेमी संग भागी
फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। हैरानी की बाय यह कि महिला पांच बच्चों में से दो को अपने साथ लेकर गई है और तीन को घर पर ही छोड़ गई है। बताया जा रहा है कि महिला सुनीता की शादी 13 साल पहले उमेश से हुई थी। उसका पति सऊदी अरब में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। सुनीता अपने तीन बच्चों ओमप्रकाश, राधिका और सुमन को घर पर छोड़कर गई है। तीनों बच्चे घर पर मां-बाप के न होने पर बिलख रहे हैं। महिला अपने दो बेटों करन और अर्जुन को साथ लेकर प्रेमी संग भागी है। बताया जा रहा है कि एक युवक के साथ महिला का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला पति की तरफ से खाते में भेजे गए लाखों रुपये, घर के जेवरात और नगदी लेकर फरार हुई है। पीड़ित परिजनों ने एसपी अनूप सिंह से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। इस पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
किसान ने की आत्महत्या, ट्यूबवेल में फंदे से लटकी मिली लाश
फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के भाजीताला गांव में एक किसान ने खुदकुशी कर ली है। उसका शव नलकूप में फांसी के फंदे से लटका मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि मौत के कारणों का सही पता लगाया जा सके।
खुलेआम तमंचा लेकर रंगदारी वसूल रहे बदमाश
जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर में पुलिस पिकेट की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश राकेश गुप्ता तमंचा लेकर खुलेआम घूमता नजर आया। वह रंगदारी वसूलने के इरादे से एक घर के बाहर पहुंचा और काफी देर तक दरवाजे के पास छिपकर खड़ा रहा। जब कोई बाहर नहीं आया तो वह बिना कुछ लिए लौट गया। उसकी यह पूरी हरकत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित ने वीडियो फुटेज के साथ एसपी जालौन को पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है। वीडियो के वायरल होते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अब पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना से सवाल उठने लगे हैं कि पुलिस चौकी के इतने पास बदमाश इतनी आसानी से तमंचा लेकर कैसे घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी वाले सावधान! फटाफट चेक करें जेब, कहीं नकली नोट तो नहीं? पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा