Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Oct 2025, 06:17 pm
एटा के बागवाला चौराहे के पास रविवार दोपहर पटाखा गोदाम में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में चार दुकानें पूरी तरह धराशायी हो गईं। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चार अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया। बताया गया है कि यह गोदाम कंसुरी निवासी रहीस खान का है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसी गोदाम में कुछ वर्ष पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है।
इससे पहले फतेहपुर की पटाखा मंडी में लगी थी आग, 70 से अधिक दुकानें जलीं
एटा की घटना से पहले फतेहपुर में रविवार दोपहर पटाखा मंडी में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एमजी कॉलेज ग्राउंड में लगी इस पटाखा मंडी में करीब 70 दुकानें जलकर राख हो गईं। अनुमान है कि लगभग तीन करोड़ रुपये का माल जल गया। इसके अलावा पटाखा खरीदने आए लोगों की 50 से ज्यादा बाइकें भी आग की चपेट में आकर खाक हो गईं। हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लगी और कुछ ही मिनटों में लपटें बेकाबू होकर आसपास की दुकानों में फैल गईं। पटाखों के कारण धमाकों की तेज आवाजें आने लगीं, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पूरे इलाके में करीब दो किलोमीटर तक धुआं छा गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना में छह लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने कई घंटे तक मशक्कत की। बालू, पानी की बाल्टियों और सिलेंडर स्प्रे की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई।
दुकानदारों ने बताया कि आग दुकान नंबर दो से शुरू हुई और डेढ़ घंटे में चार सौ से ज्यादा धमाके हुए। दो बजे तक पटाखों के विस्फोट जारी रहे और पूरा बाजार जलकर राख हो गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि आग 15 से 20 मिनट में पूरी मंडी में फैल गई थी। लगभग 65 से 70 दुकानें और 30 से अधिक दोपहिया वाहन पूरी तरह जल गए। हालांकि किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना सामने आई है। फिलहाल, नुकसान का आंकलन और आग लगने के सटीक कारणों की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- दीये बेचने के लिए सुबह से टकटकी लगाए बैठी थी बुजुर्ग महिला, नहीं बिके दीये, फिर हुआ चमत्कार, जानकर आप कहेंगे शानदार!