Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 09 Jan 2026, 02:14 pm
यूपी के हापुड़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हाल के दिनों में चर्चा में रहे एसडीएम ज्योति और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद की याद दिला दी है। यहां एक युवक ने प्रेम विवाह के बाद अपनी पत्नी को पढ़ाई में पूरा सहयोग देकर दरोगा बनवाया, लेकिन पोस्टिंग मिलते ही रिश्तों में दरार आ गई। युवक का आरोप है कि पत्नी ने उससे दूरी बनाते हुए उसके और परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। इससे आहत पति ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल मामला पुलिस और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रेम से शादी तक, संघर्ष भरा रहा सफर
कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी गुलशन ने बताया कि वह शुरू से ही आर्मी में जाने का सपना देखता था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह दिन में मजदूरी करता और रात में पढ़ाई करता था। इसी दौरान वर्ष 2016 में उसकी दोस्ती कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी पायल रानी से हुई। दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदली और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। साल 2021 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। बाद में परिजनों को जानकारी हुई तो 2 दिसंबर 2022 को हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी कराई गई। गुलशन का कहना है कि उसने शादी के बाद पत्नी के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दरोगा बनने के बाद बदले रिश्तों के हालात
गुलशन के अनुसार शादी के बाद उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई और तैयारी में हर संभव सहयोग किया। उसकी मेहनत रंग लाई और वर्ष 2023 में पायल ने उत्तर प्रदेश पुलिस की दरोगा भर्ती परीक्षा पास कर ली। इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी। दरोगा बनने के बाद पायल का व्यवहार बदलने लगा। वह ड्यूटी और पोस्टिंग को लेकर काफी व्यस्त रहने लगी। अलग-अलग जगह तैनाती के कारण दोनों की मुलाकातें भी कम हो गईं। धीरे-धीरे आपसी बातचीत में तनाव बढ़ने लगा और छोटे-छोटे विवाद मनमुटाव में बदल गए। जानने वालों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन सकी।
दहेज उत्पीड़न का मुकदमा और जांच की मांग
गुलशन का आरोप है कि वर्तमान में उसकी पत्नी पायल बरेली के हाफिजगंज थाने में तैनात है। 13 नवंबर 2025 को उसने हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से मुलाकात कर गुलशन और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में गुलशन और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। गुलशन का कहना है कि यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उसने कभी दहेज की मांग नहीं की। अब वह एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और निर्दोषों को न्याय मिल सके।
यह भी पढ़ें- कानपुर में किशोरी से गैंगरेप करने वाला कोई आम सिपाही नहीं, दरोगा निकला, पूरा मामला जान आप कहेंगे शर्मनाक!