Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Dec 2025, 08:46 pm
नगर पालिका परिषद फतेहपुर में सफाई कर्मियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर एक सराहनीय पहल सामने आई है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को नगर पालिका परिषद के कार्यालय परिसर में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य नगर पालिका के उन कर्मचारियों और सफाई कर्मियों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करना था, जो प्रतिदिन कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं और अक्सर स्वास्थ्य से जुड़े जोखिमों का सामना करते हैं। इस शिविर का आयोजन अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार की देखरेख में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय फतेहपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नगर पालिका के कर्मचारियों की विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय जांच की। इसमें हेपेटाइटिस बी और सी, एचआईवी, सिफलिस, टीबी जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर जैसी सामान्य लेकिन जरूरी जांचें भी शामिल रहीं। शिविर में पहुंचे सफाई कर्मियों ने उत्साहपूर्वक अपनी जांच कराई। कई कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पहली बार इस तरह की सभी जांचें एक ही स्थान पर निःशुल्क कराने का अवसर मिला, जिससे उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।
कर्मचारियों का किया गया हेल्थ चेकअप, बीमारी के लक्षण मिलने पर दी गई दवा
जांच के दौरान जिन कर्मचारियों की रिपोर्ट में किसी प्रकार की कमी या बीमारी के शुरुआती लक्षण पाए गए, उन्हें मौके पर ही डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया। साथ ही आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। डॉक्टरों ने कर्मचारियों को खानपान, साफ-सफाई और नियमित स्वास्थ्य जांच को लेकर भी जरूरी सुझाव दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह भी बताया कि समय रहते जांच कराने से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है, खासकर सफाई कर्मियों के लिए यह बेहद जरूरी है।
अधिशासी अधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग की सराहना, कहा- बेहद जरूरी पहल
शिविर के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका रही। इस मौके पर नगर पालिका के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, जिनमें संजय सिंह, पंकज शुक्ला, सलीम अनवर, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद आकिब, रितेश कुमार श्रीवास्तव, गजनफर हुसैन, शहनाज बेगम और रानी सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मी शामिल हुए। अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारियों का स्वस्थ रहना नगर की सफाई व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के निर्माण में बड़े घोटाले की खबर, एलडीए इंजीनियर डकार गया करोड़ों रुपए, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!