घने कोहरे के साथ बर्फीली हवाओं से कांपा पूरा यूपी, 10 मीटर से भी कम रही विजिबिलिटी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Jan 2026, 12:30 pm
news-banner

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में घने कोहरे और बर्फीली हवाओं से ठंड बढ़ गई है। दृश्यता 10 मीटर से कम रही। मौसम विभाग ने राहत की उम्मीद जताई है। कोहरे के अलर्ट के बाद 6 से 8 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

यूपी के कई शबरों में मंगलवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बेहद सख्त नजर आया। रात से ही शहर में घना कोहरा छाया रहा, जिसके साथ बादल और बर्फीली पछुआ हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया। हालात ऐसे रहे कि दृश्यता घटकर 10 मीटर से भी कम रह गई। सड़कों पर चल रहे वाहन रेंगते नजर आए और सुबह-सुबह घर से निकलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। दोपहर के समय धूप निकलने से कुछ राहत मिलने के आसार जताए गए हैं।


लखनऊ में सोमवार को सामान्य से नीचे रहा तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 1.5 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था। अधिकतम आर्द्रता 87 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 52 प्रतिशत रही। ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण सुबह और शाम के समय सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया गया। खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हुई।


लखनऊ में तीन दिन के कोहरे का अलर्ट, स्कूल बंद
घने कोहरे और ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग द्वारा तीन दिन के कोहरे के अलर्ट के बाद लखनऊ में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 6, 7 और 8 जनवरी के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि 9वीं से ऊपर की कक्षाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन अपने स्तर पर निर्णय ले सकते हैं। अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है।


पश्चिमी विक्षोभ के बाद बढ़ी ठंड, आगे मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फबारी वाले पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पिछले 48 घंटों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसी वजह से शाम से लेकर सुबह तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोहरे के घनत्व, क्षेत्रफल और अवधि में धीरे-धीरे कमी आ रही है। दिन में धूप निकलने से कोल्ड डे जैसी स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। अगले दो दिनों के बाद कोहरे में और कमी आने तथा तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड से कुछ और राहत मिलने की संभावना है।


यह भी पढ़ें- यूपी में पांच डिग्री तक गिरेगा पारा, झेलनी होगी बर्फीली हवाओं की मार, आ गई मौसम विभाग की चेतावनी

advertisement image