आरामदायक चारपाई, कंबल व रजाई, चमचमाती कालीन, नगर पालिका ने बनाए रैन बसेरे बेहतरीन, राहगीर और असहाय बोले- थैंक्यू सर

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Dec 2025, 09:38 pm
news-banner

यूपी के फतेहपुर जनपद में कड़ाके की ठंड के बीच नगर पालिका परिषद की तरफ से अस्थाई रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था की गई है। इससे राहगीरों समेत हजारों गरीबों और असहाय लोगों की मदद मिल रही है। यहां बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से लेकर जिला अस्पताल समेत दर्जनों रैन

फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास नगर पालिका परिषद की ओर से भीषण ठंड को देखते हुए एक अस्थाई रैन बसेरा तैयार किया गया है। लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह कदम राहगीरों, मजदूरों और बेसहारा लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया है। रैन बसेरे में ठहरने के लिए साफ-सुथरी व्यवस्था के साथ दरी, कंबल और रोशनी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि ठंड से बचाव हो सके। रेलवे स्टेशन पर देर रात पहुंचने वाले यात्री और आसपास भटकने वाले गरीब लोग यहां सुरक्षित रूप से रात गुजार सकेंगे। नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, इसके लिए यह अस्थाई रैन बसेरा लगातार संचालित किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी नगर पालिका की इस पहल की सराहना की है और इसे मानवता के लिए जरूरी कदम बताया है।

नगर पालिका अधिकारियों ने किया रैन बसेरे का उद्घाटन, डीएम ने किया निरीक्षण

23 दिसंबर 2025 को नगर पालिका परिषद फतेहपुर की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में बनाए गए अस्थाई रैन बसेरा का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट एवं अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सभासद विनय तिवारी, आतिश पासवान, विवेक, शादाब अहमद, अखिलेश कुमार, पवन द्विवेदी, राम सिंह पटेल, आशु सिंह सहित नगर पालिका कार्यालय से मोहम्मद हबीब, केयर टेकर कमरुल राजेंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रैन बसेरे में ठहरने वाली व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। वहीं जिलाधिकारी फतेहपुर ने भी रेलवे स्टेशन के पास स्थित अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त, अपर जिलाधिकारी न्यायिक और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए।




एडीएम न्यायिक व नगर पालिका ईओ ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण

10 दिसंबर 2025 को अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय ने अधिशासी अधिकारी के साथ शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान रोडवेज बस स्टॉप, जिला चिकित्सालय परिसर तथा शेल्टर होम और अस्थाई रैन बसेरा का जायजा लिया गया। ठंड के मौसम को देखते हुए लगाए गए अलावों की स्थिति भी परखी गई। निरीक्षण के दौरान यात्रियों, मरीजों और जरूरतमंद लोगों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने साफ-सफाई, सुरक्षा और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।




जिला अस्पताल में तीमारदारों के लिए बनाया गया रैन बसेरा, अलाव की व्यवस्था

8 दिसंबर 2025 को नगर पालिका परिषद फतेहपुर की ओर से ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला अस्पताल परिसर में अस्थाई रैन बसेरा शुरू किया गया। इसका उद्घाटन नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने किया। रैन बसेरा राहगीरों, मरीजों के साथ आए परिजनों और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उद्घाटन अवसर पर सभासद विनय तिवारी, शादाब अहमद, संजय लाल श्रीवास्तव, ऋतिक पाल, आतिश पासवान, विवेक, नगर राशिद, आफताब अहमद, भिक्कू मामा, राम सिंह पटेल सहित नगर पालिका कार्यालय से सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, के. आर. चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, क्षेत्रीय सुपरवाइजर मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।



यह भी पढ़ें- फतेहपुर नगर पालिका में सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की पहल, हेल्थ चेकअप के साथ बांटी गई दवा

advertisement image