Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 07 Jan 2026, 11:26 am
लखनऊ–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बरेली बवाल के आरोपी और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे फरमान रजा की कार सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई। हादसा कछियानी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर के सामने शाम करीब 7:30 बजे हुआ। टक्कर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार और फरमान के बैग की तलाशी ली, तो उसमें आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स और ड्रग्स के इस्तेमाल में प्रयुक्त सिरिंज बरामद हुई। पुलिस ने फरमान का मेडिकल परीक्षण कराते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद घबराया दिखा फरमान, लोगों ने कार से निकाला बाहर
पुलिस के अनुसार फरमान रजा बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिहारीपुर का रहने वाला है और मंगलवार शाम अपनी कार से बरेली की ओर जा रहा था। उसी दौरान हरिद्वार जा रही सीतापुर डिपो की रोडवेज बस के चालक ने कछियानी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर के सामने बस खड़ी कर दी और दर्शन के लिए चला गया। पीछे से आ रही फरमान की कार अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद फरमान कार में फंसा रह गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद फरमान काफी घबराया हुआ नजर आ रहा था, हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई थी।
बैग से मिली क्रिस्टल ड्रग्स, पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर तिलहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फरमान को थाने ले आई। तलाशी के दौरान कार से एक ट्रॉली बैग और एक अन्य बैग बरामद हुआ। बैग की जांच में एक पुड़िया में सफेद रंग का संदिग्ध पदार्थ मिला, जिसे बाद में क्रिस्टल ड्रग्स बताया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण भी थाने पहुंचीं और मौके पर जांच की। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स बरामद हुई है, साथ ही सिरिंज भी मिली है, जिससे ड्रग्स के सेवन की आशंका जताई जा रही है।
व्यक्तिगत इस्तेमाल का दावा, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस पूछताछ में फरमान ने दावा किया है कि उसने दिल्ली से एक ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए खरीदी थी, जिसमें से आधा ग्राम वह पहले ही इस्तेमाल कर चुका है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि फरमान का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ड्रग्स कहां से और किसके माध्यम से खरीदी गई थी। हादसे और ड्रग्स बरामदगी के बाद मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को कोर्ट से बड़ा झटका, अभी खानी पड़ेगी जेल की रोटी, जानें पूरा मामला