स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल! अब कांवड़ियों के लिए बोल दी ऐसी बात, हंगामा तय?

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 24 Jul 2025, 12:57 pm
news-banner
अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चित पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कांवड़ियों को लेकर ऐसा बयान दिया है कि अब फिर से हंगामा होना तय है। आइये खबर में जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कहा है?

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया है। मौर्या के आवास के बाहर कांवड़ियों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि यह कांवड़िये नहीं गुंडे हैं। अब उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया है। इनके बयान पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और लखनऊ स्थित स्वामी प्रसाद के घर पर जलाभिषेक करने की चेतावनी दी है। स्थिति को देखते हुए गुरुवार को उनके घर के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।


दरअसल, गुरुवार सुबह विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कुछ नेता मौर्य के घर के बाहर विरोध जताने पहुंचे और हंगामा करने लगे। हालांकि पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में रखा और प्रदर्शनकारियों को घर के पास पहुंचने से रोक दिया। बातचीत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता है, क्योंकि वह अत्यंत सरल और शांत स्वभाव के हैं, लेकिन कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले कुछ लोग उपद्रव और तोड़फोड़ कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग आम श्रद्धालु नहीं हैं, बल्कि सत्ता से संरक्षण प्राप्त गुंडे हैं। मौर्य ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसे कांवड़ियों की गतिविधियों के वीडियो प्रमाण मौजूद हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।


स्वामी के बयान से बढ़ा बवाल

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में पहले ही कहा था कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति उपद्रव करेगा, उसके पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे और यात्रा समाप्त होने के बाद उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


माहौल बिगड़ने पर पुलिस प्रशासन एक्टिव

इस पूरे घटनाक्रम से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। एक ओर मौर्य अपने बयान पर अडिग हैं और इसे तथ्यों पर आधारित बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हिंदू संगठनों में आक्रोश है और वे इसे आस्था पर हमला बता रहे हैं। पुलिस प्रशासन दोनों पक्षों को शांत रखने की कोशिश कर रहा है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है। 

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन से बंपर चीज देंगे योगी, महिलाओं के लिए भी तगड़ा ऐलान! युवा-किसान-महिला सबको राहत!

advertisement image