Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 23 Jul 2025, 07:28 pm
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक ही दिन में ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो प्रदेश की सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक तस्वीर को पूरी तरह से बदलने वाले हैं। युवाओं से लेकर महिलाओं और किसानों तक, हर वर्ग को राहत देने वाली इस नीति का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद किया गया। आइए जानते हैं क्या हैं ये बड़े फैसले जो यूपी को भविष्य की दिशा में तेज़ी से आगे ले जाने वाले हैं।
1. युवाओं के लिए हाईटेक टैबलेट
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत यूपी सरकार अब युवाओं को स्मार्टफोन की जगह अत्याधुनिक टैबलेट देने जा रही है। कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद यह योजना तुरंत प्रभाव में लाई जाएगी। मंत्री नंद गोपाल नंदी के अनुसार, ये टैबलेट वर्ड, एक्सेल, गूगल डॉक्स जैसे एप्स से लैस होंगे, बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ। इससे छात्रों को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और स्वरोजगार की दिशा में टेक्नोलॉजी की पूरी ताकत मिलेगी। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। खास बात यह है कि इसमें केंद्र की कोई भागीदारी नहीं होगी, यानी यह यूपी सरकार की 100% खुद की पहल है।
2. महिलाओं को स्टांप शुल्क में छूट
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार ने एक और क्रांतिकारी फैसला लिया है। अब महिलाएं अगर 1 करोड़ रुपये तक की संपत्ति खरीदती हैं, तो उन्हें स्टांप शुल्क में 1% की विशेष छूट मिलेगी। पहले यह छूट केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्ति पर लागू थी। इस फैसले से न केवल महिलाओं को संपत्ति खरीदने में लाभ होगा, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर भी उनकी भागीदारी बढ़ेगी। यह एक ऐसे समाज की नींव रखने की दिशा में कदम है, जहां महिलाएं सिर्फ घर की नहीं, ज़मीन की भी मालकिन बनें।
3. किसानों और कारोबारियों के लिए बड़ी सौगात
योगी सरकार ने चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को भी हरी झंडी दे दी है। यह एक्सप्रेसवे भरतकूप से शुरू होकर अहमदगंज तक जाएगा और 135 बीजी हाईवे से जुड़ेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा बुंदेलखंड के किसानों और व्यापारियों को मिलेगा। यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगी, बल्कि धार्मिक और आर्थिक दोनों ही दृष्टिकोणों से चित्रकूट को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।
4. टेक्निकल एजुकेशन में क्रांति
प्रदेश के 121 पॉलिटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड करने के लिए योगी सरकार ने TATA टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ मेगा प्रोजेक्ट का करार किया है। इस परियोजना की लागत करीब 7000 करोड़ रुपये है, जिसमें 6000 करोड़ रुपये का योगदान TATA का होगा और बाकी राज्य सरकार का। पहले चरण में 45 कॉलेजों में Centre of Excellence तैयार किए जाएंगे, जहां छात्रों को AI, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, डिजाइन, और मैन्युफैक्चरिंग की लाइव ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे यूपी का छात्र सिर्फ डिप्लोमा धारक नहीं, बल्कि इंडस्ट्री रेडी प्रोफेशनल बनेगा। इन सभी फैसलों से स्पष्ट है कि योगी सरकार सिर्फ योजनाओं की घोषणा नहीं कर रही, बल्कि ज़मीन पर बदलाव ला रही है। युवाओं को टेक्नोलॉजी, महिलाओं को संपत्ति और किसानों को आधारभूत संरचना का लाभ देकर एक संतुलित और समावेशी विकास की ओर बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी के छात्रों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने दिया तोहफा!