खाने के लिए नहीं थी रोटी और कर्जदार कर रहे थे परेशान! पूरे परिवार ने उठाया ये खौफनाक कदम

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Jun 2025, 05:18 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कर्ज से परेशान व्यापारी ने खौफनाक कदम उठा लिया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और एक बेटी को खो दिया। खुद भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। आइये खबर में पूरा मामला जानते हैं।

बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कर्ज से परेशान होकर एक व्यापारी ने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ जहर खा लिया। इस घटना में मां और एक बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


टेंडरा गांव निवासी 52 वर्षीय पुखराज ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से छह लाख रुपये का कर्ज लिया था। उसे चुकाने के लिए वह लंबे समय से परेशान था। कंपनी के कर्मचारी बार-बार घर आकर पैसों की मांग कर रहे थे और दबाव बना रहे थे। इस मानसिक तनाव से तंग आकर पुखराज ने मंगलवार को अपनी पत्नी रमेशिया (50), बेटी अनीता (19) और सुनीता (17) के साथ जहर खा लिया। घटना में रमेशिया और अनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुखराज और सुनीता को गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना के समय पुखराज की शादीशुदा बड़ी बेटी पूनम घर पर मौजूद नहीं थी। बेटा सचिन भी मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है और लोग गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची, जिससे घायलों की हालत और बिगड़ती चली गई।


एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुखराज को लगातार मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। वह घोड़ा-बग्गी चलाता था और ईंट-भट्ठे पर भी काम करता था। इसी से परिवार का गुजारा करता था। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल के डॉक्टर लव कुमार ने बताया कि चारों पीड़ितों को अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान महिला और उसकी एक बेटी की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें मेरठ के हायर सेंटर भेजा गया है।


यह भी पढ़ें- UP की महिलाओं से सावधान! रेलवे ट्रैक पर जो हुआ, देखकर फटी की फटी रह जाएंगी आंखें..

advertisement image