Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 19 Jun 2025, 12:38 pm
मुरादाबाद के एक मदरसे में दो नाबालिग छात्रों ने मौलाना पर शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रों में से एक छात्र ने अपने पिता को फोन करके मदद की गुहार लगाई और मौलाना की करतूतों के बारे में जानकारी दी। बच्चे ने फोन पर कहा कि अब्बू हमें मौलाना से बचा लो, वह मेरे साथ गंदी हरकतें करता है। अब हमें यहां नहीं पढ़ना है। उसने यह भी बताया कि विरोध करने पर मौलाना उसे जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि अगर घर में किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।
मामले की जानकारी पर छात्र के पिता ने तुरंत मूंढापांडे थाने पहुंचकर मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया है कि आरोपी मौलाना बच्चों को रोज अपने कमरे में बुलाकर उनके कपड़े उतरवाता है और उनसे अश्लील हरकतें करता है। बच्चों को धमकाकर चुप रहने के लिए मजबूर करता है। पुलिस में शिकायत की भनक लगते ही आरोपी मौलाना मदरसे से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा और 10 साल का नाती, दोनों 6 महीने पहले संभल से मूंढापांडे थाना क्षेत्र के खरकपुर-जगतपुर स्थित मदरसे में पढ़ने आए थे। वहां संभल के छोटा हसनपुर निवासी मौलाना जुल्फिकार पढ़ाता था। बच्चों ने उसे बताया है कि मौलाना अक्सर उसे कमरे में बुलाता था। अपने पैर दबवाता था और फिर कपड़े उतारने को मजबूर करता था। उसने धमकी दी थी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा और किसी को उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलेगा।
छात्र के पिता ने जैसे ही यह बात सुनी तो वह तुरंत मदरसा पहुंचे, लेकिन तब तक मौलाना फरार हो चुका था। इसके बाद उन्होंने दोनों बच्चों को साथ लेकर पुलिस स्टेशन जाकर पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी सिटी कुमार रणविजय ने बताया कि मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करेगी। मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है।