Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Jul 2025, 01:15 pm
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और बेकाबू होकर उसने आगे चल रही करीब 20 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे इतनी भयावह था कि तीन गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि कई अन्य वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और वाहनों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा खोपोली इलाके के पास हुआ। यहां नवनिर्मित सुरंग और फूडमॉल होटल के बीच ट्रेलर ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। उस समय एक्सप्रेसवे पर वीकेंड के कारण गाड़ियों की आवाजाही आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा थी और बारिश के मौसम में लोग बड़ी संख्या में लोनावला जैसे पर्यटन स्थलों की ओर जा रहे थे। ऐसे में हादसे ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। तमाम लोग मुंबई से लौट रहे थे, वह भी इस जाम में फंस गए और शाम से पहले शहर पहुंचना उनके लिए मुश्किल हो गया।
हादसे के तुरंत बाद खोपोली पुलिस और स्थानीय राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की, ताकि फंसे हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। हादसे के चलते पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा और लोग अपनी गाड़ियों में फंसे हुए काफी समय तक मदद का इंतजार करते रहे।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से रोजाना गुजरते 2 लाख वाहन
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक है, जहां प्रतिदिन लगभग दो लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। ऐसे में इस हाईवे पर होने वाला हादसा न केवल जानलेवा होता है, बल्कि पूरे यातायात को अस्त-व्यस्त कर देता है। अधिकारियों ने फिलहाल ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद लोगों में गहरी नाराजगी और चिंता देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- BREAKING: मंदिर में बहुत बड़ा हादसा, मची भगदड़, मौत का मंजर, जानें पूरा मामला