Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Jul 2025, 04:26 pm
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो दोस्तों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। गुलाबबाड़ी चुंगी के पास शराब की दुकान के बाहर यह वारदात हुई। मृतकों की पहचान शाहनवाज उर्फ बबलू (35) और जुनैद (32) के रूप में हुई है। लोहे की सीट कटिंग का ठेका लेने वाले सारिक ने दोनों को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों असालतपुरा के निवासी थे और पहले सारिक के साथ काम करते थे। दोनों का लगभग 45 हजार रुपये मजदूरी का भुगतान बकाया था। इसको लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
शुक्रवार रात सारिक दोनों को शराब की दुकान पर ले गया और पहले शराब पिलाई। फिर रात एक बजे के करीब शाहनवाज पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। उसे बचाने आए जुनैद पर भी चाकू से वार किए गए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो शाहनवाज की मौत हो चुकी थी, जबकि जुनैद गंभीर रूप से घायल था। अस्पताल ले जाने पर जुनैद की भी मौत हो गई। फईम की शिकायत पर पुलिस ने सारिक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शनिवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया।
सारिक ने पहले ही दी थी हत्या की धमकी
सारिक पहले ही धमकी दे चुका था कि शाहनवाज ने उसका काम छीन लिया है, अब वह उसकी जान ले लेगा। दरअसल, दिल्ली में जिस दुकान पर सारिक ने ठेका लिया था, वहां से भुगतान लेकर वह वापस लौट आया था। बाद में शाहनवाज ने उसी दुकान पर काम शुरू कर दिया था, जिससे सारिक नाराज था। उसने कई बार शाहनवाज को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
सारिक ने धोखे से मारा, देर रात तक घर नहीं जाने दिया
घटना की रात शराब की दुकान बंद होने के बाद सारिक ने दोनों को घर नहीं जाने दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर उसने हमला किया। आसपास के लोगों को शुरुआत में झगड़ा लगा, लेकिन जब खून फैला देखा गया, तब असलियत सामने आई। शाहनवाज की पत्नी पहले ही गुजर चुकी थी, और वह अपनी दो बेटियों के एडमिशन के लिए दिल्ली से आया था। सोमवार को स्कूल में बात करने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। जुनैद का तलाक हो चुका था और वह भी अपनी बेटियों की परवरिश अकेले कर रहा था। यह घटना पूरे इलाके में गहरा सदमा और आक्रोश फैला गई है।
यह भी पढ़ें- मौत का का ट्रेलर! सड़कों पर बिछ गईं लाशें ही लाशें, जो हुआ जानकर शॉक्ड हो जाएंगे आप