Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Jul 2025, 06:06 pm
लखनऊ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक सिपाही की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सौम्या कश्यप के रूप में हुई है। सौम्या का पति अनुराग कुमार बीकेटी थाने में तैनात है और दोनों थाने के पास ही किराए के मकान में रहता था। रविवार को सौम्या ने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से लटककर जान दे दी। सुसाइड से पहले सौम्या ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उसने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में सौम्या ने कहा कि उसका पति उससे मारपीट करता था और ससुराल वाले उस पर दबाव बना रहे थे कि वह खुद ही घर छोड़ दे, ताकि अनुराग दूसरी शादी कर सके। सौम्या ने यह भी बताया कि उसके जेठ ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सौम्या की ओर से लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पति अनुराग और उसके परिवार से पूछताछ कर रही है। यह मामला पुलिस विभाग से जुड़े होने के कारण और अधिक संवेदनशील बन गया है। सौम्या की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और महिला की सुरक्षा, अधिकार और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है।
लाखों रुपये की नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए चोर
फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के घरवासीपुर गांव में बेखौफ चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में घुसकर नगदी, जेवरात के साथ लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक और कारतूस भी चुरा ले गए। घटना के समय घर में कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मौके की छानबीन की और ग्रामीणों से पूछताछ कर सुराग जुटाने की कोशिश में जुटी हुई है।
10 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
एसपी अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। लूट, नकबजनी, गौकशी सहित गंभीर अपराधों में संलिप्त 10 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ये आरोपी जनपद के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से संबंधित हैं। पुलिस ने सभी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर कठोर कानूनी कदम उठाए हैं। एसपी का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी सूरत में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था आरोपी, फिर पुलिस ने जो किया, जानकर आप कहेंगे बढ़िया