Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Jul 2025, 07:26 pm
समाजवादी छात्रों ने बीएसए कार्यालय के मुख्य गेट पर जड़ा ताला
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सरकारी विद्यालयों के मर्जन (विलय) को लेकर विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। सरकार की इस नीति के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे हैं। इसी क्रम में शनिवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बीएसए कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद छात्रसभा के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि विद्यालयों के मर्जन का फैसला तत्काल वापस लिया जाए और जो स्कूल बंद किए जा चुके हैं, उन्हें दोबारा खोला जाए। इसके अलावा छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। शिवम सिंह ने चेतावनी दी कि अगर 4 दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो समाजवादी छात्र सभा उग्र आंदोलन करेगा।
फतेहपुर के हसवा में निकाला गया पलंग जुलूस
जनपद के हसवा कस्बे के मीरमदर मोहल्ले में शुक्रवार को मुहर्रम की आठवीं तारीख पर शुन्नी जमात द्वारा पारंपरिक 'पलंग' जुलूस निकाला गया। इसमें महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी। तेज धूप के बावजूद शाम 4 बजे यह जुलूस मीर सदर मोहल्ले से शुरू होकर खेलदार और बस स्टैंड होते हुए पुनः मीर सदर इमामबाड़े तक पहुंचा। इस दौरान दोपहर से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इसमें महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

परंपरा के अनुसार श्रद्धालु पलंग पर रेवड़ी और फूल चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं। इस अवसर पर हसवा के अलावा आसपास के सैकड़ों गांवों से भी अकीदतमंद पहुंचते हैं। इसमें तमाम हिंदू महिलाओं और बच्चे भी शामिल हुए और प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगीं। ग्राम प्रधान राशिद राईन ने पलंग पर रेवड़ी और फूल चढ़ाकर क्षेत्र में अमन-चैन की कामना की। जुलूस के दौरान नवयुवकों और बच्चों की तरफ से 'बनेठी लकड़ी' की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रभावित किया। जुलूस मार्ग में दर्जनों स्थानों पर लंगर का आयोजन किया गया। खेलदार क्षेत्र में अनवर, ताहिर, समीम और चांद ने बिस्कुट बांटे, जबकि बब्लू, असमद और शेरा ने बिरयानी वितरित की। इस मौके पर बाजारों में भी चहल-पहल देखने को मिली। बच्चे आइसक्रीम, गुब्बारे, सोहाल, सोंधलुवा और रेवड़ियां खरीदते नजर आए, जबकि महिलाएं घरेलू उपयोग की वस्तुएं लेती दिखीं। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। सीओ वीर सिंह, थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय, हसवा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह समेत भारी पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की दमदार योजना! इस काम के लिए देगी 10 हजार रुपये..