सांप ले रहा बदला? तीन दिन में एक ही परिवार के तीन लोगों को काटा, मौत का मातम

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 18 Jul 2025, 10:43 am
news-banner
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां तीन दिन में एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने काटा है। इससे गांव में दहशत फैल गई है और ग्रामीण सांप के बदला लेने की बात कह रहे हैं।

मथुरा जिले के सिहोरा गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां तीन दिनों के भीतर एक सांप ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को डस लिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं परिवार के लोग भी बीते 10 दिनों से डर के साये में जी रहे हैं। उनकी रातें जागते हुए कट रही हैं और दिन में लोग केवल जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलते हैं। शाम होते ही सभी फिर से घर में कैद हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सांप बदला ले रहा है।


15 दिन पहले परिवार ने सांप के बच्चे को मारकर फेंका था

बताया जा रहा है मनोज के परिवार में बेटे के जन्म की खुशी में 2 जुलाई को गांव में कुआं पूजन का आयोजन किया था। 3 जुलाई को घर में एक छोटा सांप दिखा, जिसे मनोज के साले सचिन ने लाठी से मार डाला और उसे दूर फेंक दिया। एक हफ्ते बाद 10 जुलाई को एक बार फिर घर में सांप दिखाई दिया और मनोज को छत पर सोते वक्त काट लिया। नीचे आकर उसने बताया कि उसे किसी कीड़े ने काट लिया है। परिजन तुरंत उसे सांप पकड़ने वालों के पास ले गए, जहां उसकी स्थिति को सामान्य मानते हुए उसे थप्पड़ मारे गए और कहा गया कि अस्पताल ले जाएं। अस्पताल में हालत बिगड़ने पर मनोज को जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अगले दिन 11 जुलाई को मनोज के अंतिम संस्कार में उसका बहनोई दिनेश शामिल हुआ। अंतिम संस्कार के बाद दिनेश और मनोज के बड़े भाई पप्पू एक ही कमरे में सोए। रात के समय दोनों को सांप ने डस लिया। इसके बाद पूरे गांव में यह बात तेजी से फैल गई और डर का माहौल और कायम हो गया।


सांप के बदला लेने की चर्चा

घटना के बाद गांव में अंधविश्वास बढ़ने लगा है। गांव में सपेरे बुलाए गए थे। उन्होंने बताया कि अब भी घर में तीन और सांप बचे हुए हैं और बदले की भावना से सांप परिवार के लोगों को काट रहा है। उनका दावा है कि जिस सांप के बच्चे को पहले मारा गया था। उसी को जन्म देने वाले सांप बदला लेने के लिए परिवार के पीछे पड़े हैं। अब गांव के लोग पूजा-पाठ कराकर सांप के प्रकोप से मुक्ति की प्रार्थना कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या कर चौकी पहुंचा प्रेमी, कही ऐसी बात, पुलिस भी हैरान!

advertisement image