BREAKING: मंदिर में बहुत बड़ा हादसा, मची भगदड़, मौत का मंजर, जानें पूरा मामला

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 27 Jul 2025, 11:12 am
news-banner
उत्तराखंड के हरिद्वार से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत, जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं। आइये पूरा मामला जानते हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ?

उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा हादसा हो गया है। यहां मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। भगदड़ के बाद मौके पर अफरातफरी फैल गई और श्रद्धालुओं में डर का माहौल बन गया। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात को नियंत्रित करने में जुट गईं हैं।


गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि वह खुद मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मंदिर के पैदल मार्ग पर अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिर गया। इससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। श्रद्धालुओं में भगदड़ के दौरान काफी घबराहट रही और कई लोग नीचे गिरकर घायल हो गए।


हादसे में 35 घायल, 6 की मौत

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हादसे में घायल कुल 30 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें 6 की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया गया है, लेकिन मंदिर मार्ग पर लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है।


सीएम धामी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता के लिए प्रार्थना की है।


यह भी पढ़ें- टीवी और इंटरनेट नाबालिगों का छीन रहा मासूमियत, दिमाग पर डाल रहा विनाशकारी प्रभाव, जानिए हाईकोर्ट ने क्यों ऐसे कहा?

advertisement image