Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 11 Jul 2025, 07:39 pm
1- सावन का महीना आज से शुरू हो चुका है और देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, भक्तों ने सुबह से ही जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। इसी के साथ आज से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। हरिद्वार से करीब 4.5 करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है। बता दें गंगा घाटों पर श्रद्धालु गंगाजल लेकर यात्रा पर निकल पड़े हैं। सुरक्षा के लिए उत्तराखंड, यूपी और दिल्ली में विशेष इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर CCTV से निगरानी हो रही है और नॉन-वेज दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं प्रशासन यात्रा की पवित्रता बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
2- सावन का महीना शुरू हो चुका है, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कांवड़ियों की भारी भीड़ नजर आने लगी है, इसी बीच एक अनोखी कांवड़ चर्चा का विषय बन गई है, जिसमें दो बड़े नीले प्लास्टिक ड्रम लटके हुए हैं। ये कांवड़ गाजियाबाद के एक शिवभक्त ने तैयार की है, जिसमें 121 लीटर गंगाजल भरा गया है। भोले भक्त का कहना है कि उसका उद्देश्य है ज्यादा गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित करना और माता-पिता को भी गंगाजल से स्नान कराना। महंगे कलश न खरीदकर उसने सस्ते ड्रम का इस्तेमाल किया और श्रद्धा से यह खास कांवड़ बनाई। जैसे ही वो हाईवे पर निकला, लोग उसकी कांवड़ को देखकर हैरान रह गए।
3- इस बीच झांसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब चलती बाइक में अचानक एक कोबरा सांप निकल आया, जिसे देखकर अफर-तफरी का माहौल बन गया, बताया जा रहा है कि युवक बाइक चला रहा था, तभी सांप हैंडल और उसके हाथ में लिपट गया। घबराकर उसने तुरंत बाइक रोकी और दूर जाकर खड़ा हो गया। आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को बाइक से सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। घटना सावन महीने में हुई, इसलिए लोगों ने इसे भोलेनाथ का चमत्कार मानते हुए जयकारे भी लगाए।
4- छांगुर बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। खबर है कि ED ने 106 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज कर लिया है। FIR के मुताबिक, बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन ने पर दलितों और गरीबों को निशाना बनाना, उन्हें धर्मांतरण के लिए मानसिक रूप से प्रभावित करने में केस दर्ज हुआ है, इसके साथ ही शुरुआती जांच में सामने आया कि बाबा के 40 बैंक खातों में 106 करोड़ से ज्यादा की रकम आई, जिनमें अधिकतर पैसा मिडिल ईस्ट देशों से भेजा गया। इन पैसों से बाबा ने अवैध तरीके से प्रॉपर्टी बनाई और नियमों को ताक पर रखकर कई इमारतें खड़ी कर दीं।
5- महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर अब बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे अपनी खोई पहचान पाने के लिए हल्की राजनीति कर रहे हैं। बृजभूषण ने कहा कि उत्तर भारतीयों में इस मुद्दे को लेकर गुस्सा है, और अगर उन्होंने आह्वान कर दिया तो राज ठाकरे झेल नहीं पाएंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि भाषा जोड़ने का काम करती है, तोड़ने का नहीं। बृजभूषण सिंह ने चेताया कि भाषा और क्षेत्रीयता के नाम पर राजनीति बंद करें, वरना इसका जवाब उत्तर भारत के नौजवान देंगे।
6- ग्रेटर नोएडा को मिला डिजिटल क्रांति का तोहफा, जी हां, गांवों के बच्चों के सपनों को अब टेक्नोलॉजी की उड़ान मिलेगी, क्योंकि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई ऐतिहासिक बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत अब 70 ग्राम पंचायतों में हाईटेक डिजिटल लाइब्रेरी खुलेगी जहां ई-पुस्तकें, बाल साहित्य, शैक्षिक वीडियो और प्रतियोगी परीक्षाओं की डिजिटल सामग्री होगी, यानी गांवों के बच्चों को अब मिलेगा वो हर संसाधन, जो उन्हें बड़े शहरों जैसा भविष्य देगा। इंटरनेट से लैस डिजिटल काउंटर, स्मार्ट फर्नीचर और आईटी उपकरणों से लैस लाइब्रेरी से बच्चों को नई शक्ति मिलेगी।
7- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि 14 जुलाई को शाम 4 बजकर 35 मिनट पर वो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी करेंगे, ये मिशन Axiom Space और SpaceX के सहयोग से 25 जून को शुरू हुआ था। बता दें शुभांशु शुक्ला इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन हैं और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने है। स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल उन्हें समुद्र में सुरक्षित लैंडिंग कराकर पृथ्वी पर वापस लाएगा। ये मिशन भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।
8- अगली खबर शामली से है जहां से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जिले में सरकारी राशन में खुलकर गड़बड़ी हो रही है। वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि दर्जनों ट्रक सड़क किनारे खड़े हैं, जिनमें राशन के बोरे लदे हैं। कुछ लोग इन बोरों से चावल और अनाज निकालकर उनमें पानी मिलाते नजर आ रहे हैं, जिससे अनाज की मात्रा बढ़ाई जा सके। ये वीडियो शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे के पास अहमदगढ़ पुलिस चौकी के नीचे का बताया जा रहा है। सरकारी राशन में मिलावट कर खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है, जो न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि गरीबों की सेहत से भी खिलवाड़ है।
9- इस बीच यूपी के हापुड़ की रहने वाली एक बहू ने सास-बहू के रिश्ते को नई ऊंचाई दी। कांवड़ यात्रा में आरती अपनी बुज़ुर्ग सास को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार लेकर गईं, उन्हें गंगा स्नान कराया और फिर गंगाजल लेकर साथ लौटीं। इस सेवा भाव ने हर किसी का दिल जीत लिया। लोग आरती को कलयुग की ‘श्रवण कुमार’ बहू कह रहे हैं। आरती का कहना है कि ये विचार उन्हें भगवान शिव की कृपा से आया। उनका मानना है कि जैसे उन्हें पुण्य कमाना है, वैसे ही उनकी सास को भी गंगाजल का आशीर्वाद मिलना चाहिए।
10- अगली खबर गाजियाबाद से है जहां मोदीनगर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब हरिद्वार से हरियाणा के मेवात जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ रास्ते में टूट गई, जिसे अपशकुन मानते हुए वो गुस्सा हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने एक कार को रोककर उसमें तोड़फोड़ की, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मोदी-शाह की बड़ी 'चाल' UP BJP चीफ का नाम फाइनल! इस नेता को मिलेगा सिंहासन?