OTT पर अश्लील कंटेंट के खिलाफ एक्शन, उल्लू और ऑल्ट समेत 25 एप बैन, फटाफट जानें

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Jul 2025, 02:13 pm
news-banner
देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर चल रहे अश्लील कंटेंट के खिलाफ भारत सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने 25 ऐप्स बैन कर दिए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

भारत सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने अश्लील सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए 25 ओटीटी एप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इसमें Ullu और Alt Balaji जैसे प्लेटफॉर्म्स भी शामिल हैं। इसमें से Alt Balaji एप जानीमानी बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर का है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह कार्रवाई तब की, जब उसे इन प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हो रहे कंटेंट को लेकर गंभीर शिकायतें प्राप्त हुईं। मंत्रालय को यह जानकारी मिली कि ये एप्स और वेबसाइट्स आपत्तिजनक विज्ञापन और अश्लील कंटेंट प्रसारित कर रहे हैं, जो भारतीय कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके बाद मंत्रालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को निर्देश जारी किया कि इन एप्स और वेबसाइट्स की सार्वजनिक पहुंच पूरी तरह बंद कर दी जाए।


इन निर्देशों के बाद अब देशभर में 25 प्लेटफॉर्म्स अब आम लोगों की पहुंच से दूर हो गए हैं। सरकार के इस कदम का उद्देश्य डिजिटल माध्यमों पर बढ़ती अश्लीलता पर नियंत्रण पाना और इंटरनेट को सुरक्षित व स्वस्थ बनाना है। खासकर युवाओं और बच्चों के लिए अच्छा माहौल देना है। मंत्रालय का कहना है कि इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जा रहे वीडियो और विज्ञापन न सिर्फ सामाजिक मूल्यों के खिलाफ हैं, बल्कि ये कई बार अपराध को बढ़ावा देने वाले भी सिद्ध हो सकते हैं।


सूत्रों के अनुसार जिन एप्स को ब्लॉक किया गया है, वे लंबे समय से बिना किसी सेंसरशिप या निगरानी के काम कर रहे थे और इन पर लगातार भड़काऊ और अश्लील कंटेंट परोसा जा रहा था। यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69(A) के तहत की गई है, जो सरकार को ऐसी साइट्स को ब्लॉक करने का अधिकार देती है, जो देश की सुरक्षा, नैतिकता या सार्वजनिक व्यवस्था के खिलाफ काम करती हैं। सरकार के इस फैसले को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों से समर्थन मिल रहा है। लोग इसे एक जरूरी और समय पर लिया गया फैसला मान रहे हैं, जिससे डिजिटल स्पेस को साफ-सुथरा और रिस्पॉन्सिबल बनाया जा सके।


ये 25 ऐप्स हुए बैन

Ullu TV, Alt Balaji, MoodX, Feneo,Jalva App, Gulab App, HotX VIP, Look Entertainment, Mojflix, Bull App, NeonX VIP, Adda TV, Navarasa Lite, ALTT, Kangan App, Desiflix, Big Shots App, Wow Entertainment, Boomex, ULLU, Triflicks, Hitprime, Fugi, Hulchul App, ShowX, Sol Talkies


यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग गिरी, पांच बच्चों की मौत, 20 अधिक दबे होने की आशंका, जानें पूरा हादसा

advertisement image