विमान हादसा: शव ऐसे जले कि DNA से ही होगी पहचान, पूर्व सीएम समेत सभी 242 यात्रियों की मौत

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Jun 2025, 06:33 pm
news-banner
गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हादसे में सभी 242 यात्रियों की मौत की बात कही जा रही है। इसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपानी के निधन की भी खबर है।

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में सभी 242 यात्रियों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एपी ने गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले से यह जानकारी दी है। एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। यह एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान था, जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इसके अलावा फ्लाइट में 12 क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे। हादसे के बाद घटनास्थल से जो शव बरामद किए गए हैं वह बुरी तरह झुलसे हुए हैं और उनकी पहचान करने में बेहद मुश्किल हो रही है। अधिकतर शवों की शिनाख्त केवल डीएनए जांच के जरिए ही संभव होगी।  


इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी के निधन की भी खबर है। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने इस बात की पुष्टि अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर की थी, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट हटा दी। जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग से विमान टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के कई डॉक्टर रहते हैं। हादसे के वक्त इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, जिनमें से 15 से अधिक घायल हो गए हैं। वहीं बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे की जगह की बहुत ही भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। यह रूह कंपा देने वाली हैं। वहीं शव बुरी तरह झुलस गए हैं। 


एयर इंडिया की फ्लाइट ने दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर टेक ऑफ किया था और महज दो मिनट बाद यानी 1 बजकर 40 मिनट पर यह दुर्घटना हो गई। विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास जाकर टकराया। टक्कर के तुरंत बाद पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया और जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पतालों में भेजा गया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और डीजीसीए ने विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इस दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।


यह भी पढ़ें- विमान हादसा: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे सवार, उनके साथ क्या हुआ? तस्वीर आई सामने..

विमान हादसों का इतिहास 


1972 - जापान एयरलाइंस फ्लाइट 471

तारीख: 14 जून, 1972

स्थान: पालम एयरपोर्ट, नई दिल्ली के पास

विवरण: जापान एयरलाइंस फ्लाइट 471 उस वक्त लैंड करने वाली थी. तभी वो विदेशी विमान पालम एयरपोर्ट के करीब हादसे का शिकार हो गया. उसमें सवार यात्रियों में से 82 की मौत हो गई थी और जहां विमान गिरा था, वहां मौजूद 3 नागरिक भी मारे गए थे. जापान ने इस हादसे की वजह फॉल्स ग्लाइड पाथ सिग्नल को बताया था. जबकि भारत ने लेटडाउन प्रक्रिया की अनदेखी को वजह माना था.


1973 - इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 440

तारीख: 31 मई, 1973

स्थान: पालम एयरपोर्ट, नई दिल्ली

विवरण: इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 440 की वो फ्लाइट उस वक्त पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी. लेकिन अचानक लैंडिंग के समय पायलट की एक छोटी से गलती बड़े हादसे में तब्दील हो गई और पालम एयरपोर्ट पर ही विमान क्रैश हो गया. विमान में सवार 65 में से 48 यात्रियों की मौत हो गई थी.


1976 - इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171

तारीख: 12 अक्टूबर, 1976 

स्थान: बॉम्बे (मुंबई) 

विवरण: हवा में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171 का इंजन अचानक फैल हो गया था. जिसकी वजह से विमान में भयानक आग लग गई थी. नतीजा ये हुआ कि इस हादसे के दौरान विमान में सवार सभी 95 यात्री मारे गए थे.


1978 – इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 403 (मद्रास एयरपोर्ट)

तारीख: 17 अगस्त 1978

स्थान: चेन्नई (तत्कालीन मद्रास)

फ्लाइट: इंडियन एयरलाइंस

मृतक: 213 में से 203 लोग

वजह: लैंडिंग के दौरान खराब मौसम और तकनीकी खराबी


1985 – एयर इंडिया फ्लाइट 182 (Kanishka Crash)

तारीख: 23 जून 1985

स्थान: आयरलैंड के पास अटलांटिक महासागर में

फ्लाइट: एयर इंडिया बोइंग 747 (Montreal से दिल्ली via London)

मृतक: 329 लोग

वजह: आतंकवादी बम विस्फोट (खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा)


1988 - अहमदाबाद में इंडियन एयरलाइंस हादसा

तारीख: 19 अक्टूबर 1988

स्थान: अहमदाबाद, गुजरात

विवरण: इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-113 टेकऑफ के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे से 2 किमी दूर क्रैश हो गई. विमान में 135 लोग सवार थे, जिनमें से 133 की मौत हो गई. केवल दो लोग बचे थे.


1991 – इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 257 (इंफाल दुर्घटना)

तारीख: 16 अगस्त 1991

स्थान: नागालैंड और मणिपुर की सीमा

फ्लाइट: Boeing 737

मृतक: 69

वजह: गलत नेविगेशन और मौसम


1996 – चर्खी दादरी एयर क्रैश (Mid-air collision)

तारीख: 12 नवम्बर 1996

स्थान: चर्खी दादरी, हरियाणा

हवाई जहाज़:

Kazakhstan Airlines का Il-76

Saudi Arabian Airlines का Boeing 747

मृतक: 349 लोग (दोनों विमानों के मिलाकर)

वजह: एयर ट्रैफिक कंट्रोल और संचार में चूक, दो विमानों की हवा में टक्कर

यह विश्व का तीसरा सबसे जानलेवा मिड-एयर टक्कर हादसा है।


2000 - एलायंस एयर फ्लाइट 7412

तारीख: 17 जुलाई 2000

स्थान: पटना, बिहार

विवरण: एलायंस एयर की फ्लाइट CD-7412 लैंडिंग के दौरान पटना हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पायलट के नियंत्रण खोने के कारण हुए इस हादसे में 60 लोगों की मौत हुई.


2010 – मंगलूर एयर इंडिया एक्सप्रेस हादसा

तारीख: 22 मई 2010

स्थान: मंगलूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

फ्लाइट: दुबई से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस

मृतक: 158 लोग

वजह: रनवे से फिसलकर विमान घाटी में गिर गया


2020 – एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 1344 (कोझीकोड क्रैश)

तारीख: 7 अगस्त 2020

स्थान: कोझीकोड एयरपोर्ट, केरल

फ्लाइट: दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस

मृतक: 21 (जिसमें दोनों पायलट शामिल)

वजह: भारी बारिश के कारण रनवे से फिसलकर विमान दो हिस्सों में टूट गया


यह भी पढ़ें- विमान हादसा: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे सवार, उनके साथ क्या हुआ? तस्वीर आई सामने..

advertisement image