Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 24 Jun 2025, 11:24 am
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने खौफनाक कदम उठाया। प्रेमी ने देर रात घर में घुसकर सो रही प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमिका के घर से कुछ दूर पर खुद की भी जान ले ली। दोनों के बीच तीन साल से अफेयर चल रहा था।
पंचायत में प्रेमिका से संबंध खत्म करने की कही थी बात
बता दें कि कुठला गांव निवासी सेना से रिटायर्ड महिपाल सिंह यादव के बेटा देवांशू (23) का पड़ोस के गांव सुल्तानपुर के अशोक पाल की बेटी बीएससी फाइनल इयर की छात्रा दीप्ति (21) से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दीप्ति के परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने 15 दिन पहले उसकी शादी तय कर दी। देवांशू को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने लड़के को दीप्ति से शादी न करने के लिए धमकी दी। इसके बाद लड़के ने दीप्ति के पिता को यह बात बता दी। इसको लेकर रविवार को पड़ोस के गांव नगला भजू में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई। जिसमें देवांशू ने माफी मांगते हुए दीप्ति से सारे संबंध खत्म करने की बात कही। पंचायत में औरैया के उस युवक को भी बुलाया गया था, जिससे दीप्ति की शादी तय हुई थी।
छत के रास्ते घर में घुसकर मारी गोली
लेकिन कुछ ही देर बाद उसके हृदय में प्रेम जागा तो शाम को उसने दीप्ति के फोन पर संपर्क किया, लेकिन उसका नंबर ब्लॉक होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया। इससे बौखलाए देवांशू ने रविवार देर रात करीब तीन बजे पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर सुल्तानपुर गांव पहुंच गया और दीप्ति के मकान की छत पर चढ़कर अंदर घुस गया। इसके बाद चारपाई पर छोटी बहन दीपांशु के साथ सो रही दीप्ति के सिर पर देवांशू ने बंदूक सटाकर गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद छत के रास्ते भाग निकला और कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब के पास खुद को भी गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीन साल पहले शुरू हुई थी लव स्टोरी
दरअसल, दीप्ति और देवांशू की लवस्टोरी की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी। दीप्ति सौरिख के एक महाविद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर व देवांशू सकरावा स्थित महाविद्यालय में बीएससी फाइनल इयर का छात्र था। महाविद्यालय आते जाते दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। सौरिख के एक निजी कोचिंग सेंटर में भी दोनों साथ ही पढ़ते थे।
लड़की के सिर से गोली हुई आरपार
पुलिस ने दीप्ति के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम में दीप्ति के सिर से गोली आरपार हो गई, जबकि देवांशू के सिर में गोली फंसी हुई थी। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या और आत्महत्या में इस्तेमाल बंदूक जब्त कर ली गई है।