भाईयों ऐसी जिंदगी कौन जिए? पत्नी पर गंभीर आरोप लगाकर व्यापारी ने उठाया खौफनाक कदम!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Aug 2025, 03:20 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पत्नी से पीड़ित एक व्यापारी से सुसाइड कर लिया है। उसने तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उन्होंने वीडियो बनाकर पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आइये पूरा मामला जानते हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी 46 वर्षीय व्यापारी मनोज कुमार गौड़ ने सोमवार को अपने घर में तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उन्होंने डेढ़ मिनट का वीडियो बनाकर अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ यह पूछा था कि घर में कौन-कौन बाहरी लोग आ रहे हैं और इसी बात पर पत्नी ने उनकी ही बेटी से उन्हें पिटवाया। उन्होंने अपने रिश्तेदारों और परिचितों से अपील की है कि जिस परिवार से उनकी पत्नी आती है, वहां कभी रिश्ता न जोड़ा जाए।


मनोज कैली रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। परिवार में पत्नी और दो बेटियां थीं। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे परिजनों ने उनके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी। दरवाजा खोलने पर वे खून से लथपथ कुर्सी पर बैठे मिले और पास में 315 बोर का तमंचा पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मौके से अवैध असलहा बरामद किया है।


एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। बरामद तमंचा अवैध है और यह कैसे उनके पास आया, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है और वे भी घटना पर ज्यादा कुछ नहीं बता रहे। वीडियो में मनोज ने अपनी पत्नी के मायके पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे घर में बाहरी लोगों को बुलाती थीं और जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो उनकी बेटी से पिटवाया गया। वीडियो में उनकी दाहिनी आंख के पास से खून बहता दिख रहा था।


पड़ोसियों के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। मनोज आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में गए थे, जबकि पत्नी मायके राखी बांधने जाना चाहती थी, लेकिन मनोज उन्हें नहीं ले गए। इसके बाद से दोनों में अनबन चल रही थी। सोमवार को किसी बाहरी व्यक्ति को घर लाने पर फिर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद यह दुखद घटना हो गई। आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि इससे पहले परिवार में किसी बड़े विवाद की जानकारी नहीं थी।


यह भी पढ़ें- दो मासूमों के सामने मां ने की आत्महत्या, फंदे से नहीं उतार पाईं, चीखती रहीं बेटियां

advertisement image