दो मासूमों के सामने मां ने की आत्महत्या, फंदे से नहीं उतार पाईं, चीखती रहीं बेटियां

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Aug 2025, 01:42 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो मासूम बेटियों के सामने ही मां फंदे से लटक गई। मां को मरते देख बेटियां चीख पड़ीं। आइये पूरा मामला जानते हैं।

गोरखपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दो मासूम बेटियों के सामने उनकी मां ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। मां को इस हालत में देखकर बच्चियां जोर-जोर से चीखती रहीं और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सकीं। मदद के लिए दौड़ते हुए दोनों मोहल्ले में पहुंचीं और रोते हुए लोगों से कहा कि मेरी मां को बचा लो, नानी ने उन्हें डांटा है, वो नाराज होकर फांसी लगा ली हैं। जब तक आसपास के लोग पहुंचे, महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र का है।


नौतन गांव निवासी पूजा अपने दो बेटियों के साथ रहती थी और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के घरों में सफाई का काम करती थी। सोमवार सुबह करीब 8 बजे उनकी बड़ी बेटी अंजली (13) से खाना बनाने को लेकर कहासुनी हुई। नाराज होकर पूजा ने उसे थप्पड़ मार दिया। अंजली ने मऊ में रहने वाली नानी को फोन कर शिकायत की। नानी ने पूजा को डांटा, जिसके बाद वह बेटियों पर गुस्सा करने लगीं।


दोपहर लगभग ढाई बजे पूजा कमरे में फंदा तैयार कर रही थी। यह देख उनकी बेटियां अंजली और मीठी (7) उन्हें रोकने की कोशिश करने लगीं, लेकिन उसने कोई बात नहीं मानी और फंदे से लटक गई। बेटियों ने मां को हिलाकर देखा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। यह देखकर दोनों चीखने लगीं और घबराकर बाहर भागीं और मोहल्ले के लोगों से मदद मांगी। बच्चियों की चीख सुनकर पड़ोसी नितेश दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के कुछ मजदूरों को बुलाया और उनकी मदद से फंदा काटकर पूजा को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


घटना के बाद नितेश ने चिलुआताल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और दोनों बच्चियों को अपनी निगरानी में ले लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक साल 2014 में पूजा के पति सोनू ने नौतन में घर बनवाया था। वह ऑटो चलाते थे, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई थी। तब से पूजा ही दोनों बेटियों की परवरिश कर रही थी। अचानक उसने भी इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें- आंखों के सामने धोखा, सोने का बिस्कुट दिखाकर लाखों के आभूषण और कैश किए पार

advertisement image