AAIB की रिपोर्ट पर संशय? उड्डयन मंत्री ने बोल दी दुविधा वाली बात

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Jul 2025, 04:14 pm
news-banner
अहमदाबाद विमान हादसे में AAIB ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की है। इसमें फ्यूल स्विच बंद होने से दोनों इंजन बंद होने को हादसे का कारण बताया गया है। लेकिन अब नागरिक उड्डयन मंत्री ने ऐसी बात बोल दी है कि लोग दुविधा में पड़ गए हैं। आइये जानते हैं कि उन्होंन

अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया। इस भयावह दुर्घटना में कुल 260 लोगों की जान चली गई। इनमें 229 यात्री, 12 क्रू मेंबर और 19 अस्पताल में मौजूद जूनियर डॉक्टर शामिल थे। हादसे के ठीक एक महीने बाद शनिवार को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने इसकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में सामने आए फ्यूल स्विच बंद होने से दोनों इंजन बंद होने की बात कही जा रही है और यही हादसे की वजह बताई गई है। इस पर केंद्र सरकार की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। अब इस मामले में अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने ऐसी बात बोल दी है कि लोग दुविधा में पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी इस रिपोर्ट से कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है।


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि यह एक शुरुआती रिपोर्ट है और जब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कोई भी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस रिपोर्ट का गहराई से विश्लेषण कर रहा है और एएआईबी की जांच में हर तरह से सहयोग दे रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतिम रिपोर्ट जल्द सामने आएगी, जिससे सटीक कारणों का पता लगाया जा सकेगा और आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी। यह रिपोर्ट अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं कि किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है। असली कारण अंतिम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएंगे।


मंत्री ने भारतीय पायलटों पर जताया भरोसा

नायडू ने भारतीय एविएशन सेक्टर की मजबूती पर भरोसा जताते हुए पायलटों और क्रू सदस्यों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत के पास विश्वस्तरीय पायलट और विमानन स्टाफ है, जो पूरी दक्षता और समर्पण के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार इस हादसे से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने यह दोहराया कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने भी इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह केवल प्रारंभिक रिपोर्ट है और अंतिम निर्णय के लिए फाइनल रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि एएआईबी एक स्वतंत्र संस्था है और मंत्रालय उसकी जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करता। उनका कहना था कि सभी तथ्यों और साक्ष्यों की पुष्टि के बाद ही अंतिम रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी, जो हादसे के असली कारणों को स्पष्ट करेगी।


बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने माना जताई चिंता

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने रिपोर्ट को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि इसमें जो तथ्य सामने आए हैं, वे बेहद गंभीर हैं। विशेषकर यह बात कि विमान के इंजन को ईंधन नहीं मिल पा रहा था, एक बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की तकनीकी विफलता से कई स्तरों पर गंभीरता से जांच की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। पूरे देश की नजर अब एएआईबी की अंतिम रिपोर्ट पर टिकी है।


यह भी पढ़ें- अगर एयर इंडिया मान लेता ये सलाह तो टल सकता था हादसा, लापरवाही की खुली पोल!

advertisement image