एटीएम ने कर दिया मालामाल, निकलने लगे दोगुने पैसे, जानें पूरा मामला

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Jun 2025, 03:59 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां पैसे निकालने पर एक एटीएम ने लोगों को मालामाल कर दिया। ज्यादा पैसे निकलने पर मौके पर भीड़ लग गई। जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन एटीएम बंद कराया।

आगरा के मलपुरा क्षेत्र स्थित नगला बुद्धा में शनिवार शाम एक अनोखी घटना देखने को मिली। यहां एक एटीएम से 500 रुपए निकालने पर लोगों को 1100 रुपए मिलने लगे। यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और थोड़ी ही देर में एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। जैसे ही कुछ लोगों ने यह देखा कि उनके 500 रुपए निकालने पर मशीन 1100 रुपए दे रही है, उन्होंने दोबारा प्रयास किया और फिर वही नतीजा मिला। यह देखकर उन्होंने अपने दोस्तों और जान-पहचान वालों को बुला लिया, जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचने लगे और 500 रुपए निकालकर 1100 रुपए लेकर जाने लगे।


इस बीच करीब 50 से 60 लोगों ने मशीन से पैसे निकाल लिए। जिन लोगों ने 500 रुपये से ज्यादा पैसे निकालने की कोशिश की, उन्हें ज्यादा पैसे नहीं मिले। केवल 500 रुपये निकलने पर हु ज्यादा पैसे मिल रहे थे। मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। इस पर मलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम पर भीड़ देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने मौके पर एक युवक से 500 रुपए निकलवाकर देखा तो उसके भी 1100 रुपए निकले। इसकी पुष्टि के बाद पुलिस ने तुरंत एटीएम को बंद कराया और शटर गिरवा दिया ताकि और कोई पैसे न निकाल सके।


माना जा रहा है कि यह घटना तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई है। वायरल हो रहे एक वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह लोग बार-बार 500 रुपए निकालकर 1100 रुपए प्राप्त कर रहे हैं। एटीएम से पैसे निकालने वाले युवक सोनू ने बताया कि उसने जब 500 रुपए निकालने का विकल्प चुना, तो मशीन से 1100 रुपए निकले, जबकि उसके खाते से केवल 500 रुपए ही कटे। ऐसा ही एक्सपीरियंस कई अन्य लोगों ने भी साझा किया। इस घटना की चारों ओर चर्चा ही रही है। लोगों का कहना है कि एटीएम की निगरानी और मेंटेनेंस ठीक से नहीं किया गया। इसी वजह से दिक्कत आयी है। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि तकनीकी गड़बड़ी किस कारण से हुई और बैंक को कितना नुकसान हुआ है।

advertisement image